लॉकडाउन का उल्लंघन, रामनवमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़

कोरोना वायरस संक्रमण को देश में फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा सभी चींजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगाई गई है। इसके बावजूद गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में 'जय श्री राम' के नारों के बीच हजारों भक्त मंदिरों में उमड़ पड़े। राज्य भर के मंदिरों के बाहर भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जबकि इस साल वार्षिक राम नवमी रैलियां नहीं निकलीं क्योंकि विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया है।

पुलिस ने श्रद्धालुओं को लौटने को कहा

बड़ी संख्या में लोगों को विभिन्न जिलों में मंदिरों के बाहर जुटते हुए देखा गया और ‘भगवान राम’ से कोरोना वायरस महामारी से अतिशीघ्र मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कई जिलों में पुलिस ने श्रद्धालुओं को पूजा करने के तुरंत बाद घर लौटने के लिए कहा और भीड़ से बचने और सामाजिक दूरी बनाने के मानदंडों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया।

देश में मामले बढ़कर हुए 2517

गुरुवार रात तक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या 2517 पर पहुंच गई है। इसके अलावा 72 लोगों की मौत हुई है और कोरोना वायरस से संक्रमित 156 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में अब तक 53 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 3 लोग ठीक हो चुके है। साथ ही 7 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।