मनमानी कीमत ना वसूलें एयरलाइंस, इसलिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

देश में 25 मई से एक बार फिर सभी उड़ानें शुरू होंगी। ये उड़ाने कोरोना लॉकडाउन की वजह से पिछले दो महीनों से बंद थी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) आज दोपहर तीन बजे घरेलू उड़ानों के परिचालन की विस्‍तृत रूपरेखा देश के सामने रखेंगे। वहीं इस बीच खबर है कि एयरलाइन कंपनियां मनमानी कीमत ना वसूलें इसके लिए सरकार ने अहम कदम उठाया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने किरायों को नियंत्रित करने के लिए एक सीमा तय कर दी है। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच 25 मई से शुरू हो रही फ्लाइट्स में उस सीमा से ज्यादा महंगी टिकट नहीं बेची जा सकेगी।

इन 10 बदलावों के साथ बदलेगा आपके हवाई सफर का अनुभव, पॉइंट्स में समझे

सिविल एविएशन ने 21 मई को जारी अपने ऑर्डर में कहा है कि 25 मई से सिर्फ एक तिहाई उड़ानों का ही परिचालन शुरू किया जाएगा। मंत्रालय पैंसेजर लोड, एयरपोर्ट (Airport) और एयरलाइंस (Airline) की तैयारियों को देखने के बाद उड़ानों की संख्‍या में वृद्धि करेगा। इतना ही नहीं मंत्रालय से यह भी आदेश जारी किया गया है कि कोरना वायरस महामारी के दौरान एयरलाइन कंपनियों को एयरफेयर की लोअर और अपर सीमा का ध्यान रखना होगा। केंद्र सरकार के पास एयरफेयर को रेगुलेट करने का अधिकार है। एयरक्राफ्ट, एक्ट 1934 के मुताबिक, केंद्र सरकार सिविल एविएशन और एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज का इकोनॉमी रेगुलेशन का काम कर सकती है। इसमें एयरलाइन के टिकटों का रेगुलेशन, मंजूरी देना या नामंजूर करने जैसे मामले शामिल हैं।

विमानन क्षेत्र से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में दिल्‍ली, मुंबई , कोलकाता, चेन्‍नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद सहित सभी राज्‍यों की राजधानियों के बीच विमानों का परिचालन शुरू किया जाएगा। हालांकि, अभी इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि जिन राज्‍यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहां बेहद सीमित संख्‍या में ही उड़ानों का परिचालन किया जाएगा।