पूरी दुनिया में 2 लाख लोग कोरोना की चपेट में, मौत का आकड़ा 8000

कोरोना वायरस के मामले दुनियाभर में लगातार तेजी बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया में अभी तक तकरीबन 2 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं मौत का आकड़ा 8000 छूने वाला है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें चीन में हुई हैं। यहां आंकड़ा 3200 से ऊपर है। चीन के बाद इटली में 2500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ईरान में 900 से ज्यादा और स्पेन में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में 175, अमेरिका में 107 और यूनाइडेट किंगडम में 71 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में भी कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब यह संख्या 140 तक पहुंच गई है। दिल्ली से लेकर केरल तक दहशत फैला रहा कोरोना अब पश्चिम बंगाल भी पहुंच गया है। कोलकाता में कोरोना से संक्रमित पहला मरीज मिला है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना से मंगलवार को देश में तीसरे मरीज की मौत भी हो गई है। इसके अलावा भारतीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आम नागरिक आ रहे थे, लेकिन भारत में पहला केस सेना से जुड़ा भी सामने आया है। लद्दाख में एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि, जवान को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि उनके पिता ईरान से लौटे थे।

वहीं पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 212 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24/7 टोल-फ्री नेशनल हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए है। हेल्पलाइन नंबर 1075 और 1800-112-545 और 011-23978046 हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800118797 है। अन्य नंबर हैं- + 91- 11- 23012113, + 91- 11- 23014104 और + 91- 11- 23017905। हम लगातार आप तक कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी आप तक पहुंचा रहे हैं।

85 ट्रेनें रद्द

रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और सीटें खाली रहने के कारण 85 ट्रेनें मंगलवार रद्द कर दीं। मध्य रेलवे ने 23 ट्रेनें, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29 ट्रेनें कीं, पश्चिमी रेलवे ने 10 ट्रेनें, दक्षिण पूर्व रेलवे ने नौ ट्रेने रद्द की हैं। इसके अलावा पूर्वी तट और उत्तर रेलवे ने पांच-पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया और उत्तर पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द किया।

प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़े

कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे ने 6 डिवीजनों के स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है ताकि भीड़ कम हो। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मुंबई, वड़ोदरा, अहमदाबाद, रतलाम,राजकोट, भावनगर डिवीजन के रेलवे स्टेशनों पर अब 10 के बजाय 50 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेंगे ताकि स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ न एकत्रित हो। यह नियम सोमवार (16 मार्च) आधी रात से लागू है।