मुंबई / शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, BMC कमिश्‍नर ने दिया ये आदेश

महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,345 नए मामले सामने आए, जिससे कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41,642 हो गई। वहीं, 64 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुल संक्रमितों में मुंबई के मरीज 61% हैं। देश के कुल संक्रमितों में मुंबई के मरीजों की हिस्सेदारी 22% है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के 80% मामले पांच राज्यों में सामने आए हैं, जिनमें महाराष्ट्र ही शामिल है।

वहीं, कोरोना वायरस के लॉकडाउन की वजह से मुंबई में बंद शराब की दुकानें फिर से खोलने के संबंध में शुक्रवार को नए आदेश जारी किए गए हैं। बीएमसी कमिश्‍नर इकबाल सिंह चहल की ओर से जारी आदेश में शहर में शराब बिक्री को मंजूरी दे दी गई है। हालांकि शहर में शराब की सिर्फ होम डिलीवरी हो पाएगी। अब मुंबई में 23 मई से शराब की बिक्री ऑनलाइन की जा सकेगी।

शराब की बिक्री काउंटर पर नहीं होगी

बीएमसी कमिश्‍नर इकबाल सिंह चहल ने कहा कि शराब की बिक्री काउंटर पर नहीं होगी। आदेश के अनुसार जिन दुकानों को शराब की बिक्री की अनुमति होगी वो ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ मिलकर शराब की होम डिलीवरी के लिए बिक्री कर सकते हैं। आदेश में कहा गया है कि राज्‍य सरकार और एक्‍साइज विभाग की ओर से जारी की गई सभी गाइडलाइंस का पूर्ण रूप से पालन होना चाहिए। राज्‍य एक्‍साइज ऑफिसर और वार्ड ऑफिसर इनका पालन सुनिश्‍चित कराएं।