इटली में कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में 793 लोगों की मौत

चीन से फैला कोरोना वायरस के संकट से आज पूरी दुनिया जूझ रही है। कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है। यहां एक दिन में रिकॉर्ड 793 लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 4825 लोगों की जान इस संक्रमण की वजह से जा चुकी है। वहीं, इटली में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान शनिवार को भेजा गया। 263 छात्रों का दल भारत के लिए रवाना हो चुका है। इस खतरनाक संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 12000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 2.5 लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। एक अच्छी खबर ये है कि चीन में लगातार पिछले तीन दिनों से घरेलू संक्रमण की वजह से कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।

ईरान में अब तक 1556 लोगों की मौत

ईरान ने कोरोना वायरस से 123 और लोगों के मारे जाने की घोषणा की है। इस तरह ईरान में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1556 हो गई है। इसके अलावा ईरान में अब तक कुल कोरोना के 20610 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। ये आंकड़े ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जारी किए।

भारत में अब तक कुल 333 मामले की पुष्टि

देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रविवार सुबह तक पूरे देश भर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 333 हो गई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है। कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने एक बयान में कहा कि 21 मार्च शाम 6 बजे तक 16,021 व्यक्तियों के कुल 16,911 सेंपल का टेस्ट किया गया।