मुंबई की झुग्गियों में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत हो चुकी है वहीं शुक्रवार सुबह यहां एक 35 साल के डॉक्टर के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये यहां का तीसरा मामला है। सबसे पहले जो पॉजिटिव व्यक्ति मिला था उसकी बुधवार को मौत हो गई। गुरुवार को एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण मिले। घनी आबादी वाले इलाके में कोरोना के बढ़ते मामलों से बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की चिंता बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, रोगी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के सॉलिड वेस्ट डिपार्टमेंट से जुड़ा हुआ है।
35 साल के डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है। परिवार वालों की आज जांच होगी। इस बीच बीएमसी प्रशासन डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गया है। जिस बिल्डिंग में कोरोना पीड़ित रह रहा था उसे बीएमसी ने सील कर दिया है।
सफाईकर्मी का टेस्ट पॉजिटिवबीएमसी में सफाईकर्मी का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद हजारों झुग्गियों वाले इस इलाके में संक्रमण का खतरा बढ़ गया। 52 साल का सफाईकर्मी वर्ली इलाके का रहने वाला है और सफाई के काम के लिए धारावी में पोस्टेड था। उसके अंदर कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद उसे बीएमसी अधिकारियों की तरफ से इलाज कराने की सलाह दी गई। उसकी स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है। उसके परिवार के सदस्यों और 23 सहकर्मियों को भी क्वारंटीन करने की सलाह दी गई है।
धारावी एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया है, बुधवार को 46 साल के व्यक्ति की मौत के बाद संक्रमण फैलने की आशंका के बीच अधिकारियों ने हाउसिंग सोसायटी को सील कर दिया था। अधिकारियों ने कहा कि मरने वाले व्यक्ति के आस-पास रहने वाले सभी लोगों की जांच की जा रही है।
राज्य में कोरोना वायरस से 88 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ अब तक 423 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीं मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है। मुंबई जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बुधवार शाम के बाद से पांच लोगों की मौत की सूचना मिली है इसमें एक महिला भी है। मुंबई में चार व्यक्ति और पुणे में एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या 21 हो चुकी है।