कोरोना का कहर जारी, दुनियाभर में 3,43,000 से ज्यादा संक्रमित, 15 हजार की मौत

लाख कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस के कदमों को रोक पाना मुश्किल हो रहा है। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया की लगभग एक अरब से ज्यादा आबादी लॉक डाउन जैसी स्थिति में रहने को मजबूर हो गई है। 35 देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमित लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है। दुनियाभर में कोरोना के 3,43,000 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15 हजार के करीब पहुंच गई है। भारत में अभी तक 396 मामले सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। 3 मौतों की खबर रविवार को ही आई। देश में इसके मद्देनजर कई कदम उठाए गए हैं। भारत में 75 से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है।

अमेरिका में 24 घंटे में 100 से अधिक मौतें

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गयी है। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह आंकड़ा जारी किया। अब तक सबसे अधिक न्यूयार्क (114 मौतें), वाशिंगटन (94 मौतें) और कैलीफोर्निया (28 मौतें) प्रांत प्रभावित हुए हैं। अमेरिका में कम से कम 30 हजार लोग इस विषाणु से संक्रमित हुए हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच न्यूयार्क में आने वाले कुछ दिनों में अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक उपकरणों की कमी होने की आशंका है। न्यूयार्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि अमेरिका में कोविड 19 के सबसे अधिक मामले न्यूयार्क में ही सामने आए हैं। उन्होंने ‘सीएनएन’ से कहा, 'साफ कहूं, तो 10 दिन बाद वेंटिलेटर, सर्जिकल मास्क और उन चीजों की कमी हो जाएगी जो अस्पताल प्रणाली को चलाने के लिए आवश्यक हैं।' उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की कि वह तत्काल आवश्यक चिकित्सकीय आपूर्ति के वितरण एवं उत्पादन को बढ़ाने के काम में सेना को लगाएं। डी ब्लासियो ने कहा, 'यदि हमें आगामी 10 दिन में और वेंटिलेटर नहीं मिले तो लोग मारे जाएंगे।' उन्होंने सचेत किया कि अभी 'और बुरा समय आने वाला' हैं और उन्होंने इस महामारी को 1930 की महामंदी के बाद का सबसे बड़ा घरेलू संकट करार दिया।

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आपके शरीर को चाहिए ये 3 विटामिन
कोरोना से बचने के लिए नाक में डाले इस तेल की दो बूंदे : आयुष मंत्रालय

इटली में रविवार को 651 लोगों की मौत

इटली में रविवार को इस खतरनाक संक्रमण से 651 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामले में इटली दुनिया में करीब 5500 मौतों के साथ सबसे ऊपर पहुंच गया इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 793 लोगों की जान गई थी। वहीं, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10.4 प्रतिशत की उछाल के साथ 59,138 तक पहुंच गया।

यहां समझें फ्लू और कोरोना में अंतर, इस तरह लगाए पता

इलाज से बेहतर है कोरोना से परहेज, आपके ही हाथ में है इसे रोकना

पाकिस्तान में लॉकडाउन नहीं

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चलते अब तक चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 646 लोग उससे संक्रमित हुए हैं। इस स्थिति के बावजूद प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में लॉकडाउन से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे अराजक स्थिति पैदा हो जाएगी। इमरान ने लोगों से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए खुद को पृथक कर लेने की अपील की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि 23 मार्च को सुबह छह बजे से राजधानी लॉकडाउन में रहेगी। ये लॉकडाउन 31 मार्च को अर्द्धरात्रि तक चलेगा। लॉकडाउन में सार्वजनिक परिवहन का कोई साधन नहीं चलेगा और दिल्ली की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा, लेकिन स्वास्थ्य, खानपान, जल और विद्युत आपूर्ति आदि से संबंधित आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।

शरीर में इस तरह दिखाई देते हैं कोरोना वायरस के लक्षण, जानें और रहें सतर्क

रखें इन 8 बातों का ध्यान, रहेंगे कोरोना वायरस से दूर

सैनिटाइजर ना हो तो भी अपने आपको इस तरह बचाए कोरोना वायरस से