देश में कोरोना विस्फोट / एक दिन में सामने आए 4296 संक्रमित मामले, 111 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 22 हजार के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67 हजार 161 हो गई है। रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 4296 नए मरीज सामने आए। महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 1943 मरीज बढ़े हैं। यहां संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार हो गई। वहीं, तमिलनाडु में 669 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। अब तमिलनाडु 7204 मरीजों के साथ दिल्ली को पीछे छोड़कर तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य हो गया है। गुजरात में 398 संक्रमित मिले हैं। यह राज्य मरीजों के मामले में तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा दिल्ली में 381, मध्यप्रदेश में 157, राजस्थान में 106, प. बंगाल में 153, पंजाब में 61, बिहार में 62 पॉजिटिव मिले।

अहमदाबाद में 334 सुपर स्प्रेडर, 15 मई तक सभी किराना और सब्जी दुकानें बंद

गुजरात के अहमदाबाद में वायरस के 334 सुपर स्प्रेडर का पता चला है। इसलिए प्रशासन ने शहर में 15 मई तक सभी किराना और सब्जी दुकानें बंद करा दीं। सुपर स्प्रेडर कोरोना के कैरियर हैं, जिनसे बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने का खतरा है। गुजरात में अब तक 7797 मरीज मिले हैं। इनमें से 472 की मौत हो गई। सिर्फ अहमदाबाद में ही 5500 से ज्यादा केस हैं।

12 मई से चलाई जाएंगी ट्रेन

वहीं, इन सबके के बीच रेल मंत्रालय ने 12 मई से पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। शुरुआत में 15 ट्रेनें चलाई जाने की तैयारी है। 11 मई शाम 4 बजे से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। शुरुआत में 15 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनकी सेम रूट से वापसी भी होगी। ट्रेनों की शुरुआत सबसे पहले नई दिल्ली से होगी। नई दिल्ली से से स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुबंई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी। भारतीय रेलवे 12 मई से पैसेंजर ट्रेन की सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। शुरू में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। बाद में इसे और बढ़ाने की तैयारी है। ये सभी ट्रेन स्पेशल ट्रेन होंगी जिन्हें नई दिल्ली से देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में भेजा जाएगा।

प्रधानमंत्री सोमवार को मुख्यमंत्रियों से करेंगे वार्ता

लॉकडाउन चरणबद्ध तरीके से हटाने के बीच आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने पर जोर देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी।