हिमाचल में एक साथ ITBP के 23 जवान कोरोना संक्रमित

हिमाचल में गुरुवार को कोरोना के 26 नए मरीज सामने आए हैं। जिनमें ITBP के 23 जवान शामिल है। 23 जवानों में 17 किन्नौर के जंगी में और 6 ज्यूरी रामपुर शिमला में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रामपुर बुशहर के एसडीएम नरेंद्र चौहान ने पुष्टि करते हए बताया कि ज्यूरी में 43 बटालियन के 6 आईटीबीपी जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह सभी ज्यूरी में संस्थागत क्वारंटीन थे। अन्य 17 किन्नौर के जंगी में क्वारंटीन थे।

जनजातीय लाहौल-स्पीति में 22 वर्षीय झारखंड का युवक पॉजिटिव पाया गया है। 16 जून को दिल्ली से केलांग पहुंचा था, केलांग में यह प्राइवेट कंपनी विज इंजीनियर में काम करता है। इसका सैंपल 30 जून लिया गया था। बीते दिन सैंपल पेंडिंग रह गया था जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई गई है। लाहौल-स्पीति में अब चार मामले हो गए हैं। कोरोना का एक और मामला आने के बाद घाटी में खौफ का माहौल है। लोग अब केलांग जाने से कतरा रहे हैं। सिरमौर में कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटा कंडइवाला का सेना का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जोकि होम क्वारंटीन था। सीएमओ केके पराशर ने पुष्टि की है। जोगिंद्रनगर उपमंडल में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। ब्यूहं गांव का 31 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है।