केजरीवाल ने कहा- टेंशन ना लें, हम कोरोना से चार कदम आगे हैं

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कोरोना केसों का बढ़ना चिंता की बात है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हम कोरोना से चार कदम आगे हैं। यहां बीते 15 दिनों में करीब 8500 मामले आए। इनमें से 500 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करना पड़ा बाकियों का घरपर इलाज चल रहा। कुल संक्रमितों में से 2100 का ही अस्पताल में इलाज चला। ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं तो फिर डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राजधानी में 6500 बेड तैयार हैं। अगले हफ्ते तक यह संख्या 9500 हो जाएगी। केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा क्योंकि एक ऐप लाया जा रहा है। वेबसाइट और ऐप की मदद से बताया जाएगा कहां कितने बेड खाली हैं और कोरोना होने पर कहा जाना है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली के नाम पर फर्जी वीडियोज भी शेयर किए जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे लोग गंदी राजनीति करते हैं और लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं। उन्होंने दो वीडियोज का जिक्र किया जिसमें दिल्ली हॉस्पिटल में लाशों और खराब खाने पर सवाल उठाए थे। केजरीवाल ने कहा कि दोनों ही वीडियो दिल्ली के नहीं थे। केजरीवाल ने ऐसे लोगों से संकट के वक्त में राजनीति नहीं करने को कहा।

दिल्ली सीएम बोले कि इससे मेडिकल स्टाफ का मनोबल टूटता है, वे कहते हैं कि हम इतना अच्छा काम करने की कोशिश कर रहे फिर भी लोग सवाल उठाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि जनता ऐसे वीडियो, फोटोज पर आंख मूंदकर भरोसा न करे। अगर सही में कोई लापरवाही का मामला होगा उसपर सरकार कार्रवाई करेगी।

बता दे, देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1 लाख 73 हजार 916 मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 8101 मरीज मिले। रिकॉर्ड 11 हजार 729 ठीक हुए, जबकि 269 की मौत हुई। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 116 मरीजों की जान गई। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार के पार हो गया। उधर, दिल्ली में भी रिकॉर्ड 1106 संक्रमित बढ़े और 82 ने जान गंवाई।