दिल्ली / स्वास्थ्य मंत्रालय तक पहुंचा कोरोना, तीन अधिकारी संक्रमित

देश में बढ़ता कोरोना संक्रमण अब स्वास्थ्य मंत्रालय तक पहुंच गया है। यहां शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के तीन अधिकारी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। 3 अधिकारियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद अब मंत्रालय में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग का काम शुरू हो गया है। जो भी लोग इन अधिकारियों के संपर्क में आए होंगे, उन सभी की टेस्टिंग की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले भी स्वास्थ्य मंत्रालय में कई अधिकारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। बीते दिनों मंत्रालय की ओर से कुछ गाइडलाइन्स जारी की गई थीं, जिसमें कहा गया था कि मंत्रालय के कई अधिकारी कोरोना वायरस से ग्रसित हुए हैं।

डिविजनल कमिश्नर ऑफिस पहुंचा कोरोना

अब तक दिल्ली में मौजूद कई केंद्रीय मंत्रालयों के दफ्तर में कोरोना वायरस का असर दिख चुका है। दिल्ली के डिविजनल कमिश्नर ऑफिस के 15 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया गया, जिसमें से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि डिविजनल कमिश्नर दिल्ली सरकार के तहत काम करता है। गौरतलब है कि दिल्ली के अलग-अलग दफ्तर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा स्पीकर कोरोना संक्रमित

उधर दिल्ली विधानसभा स्पीकर के सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सचिव पिछले 11 दिन से असेंबली में नहीं आए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें मंगलवार (28 मई) को बुखार महसूस हुआ तब से घर पर क्वारंटाइन हैं। रविवार को टेस्ट रिपोर्ट आई, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट आते ही सोमावर (1 जून) को विधानसभा में स्पीकर ब्रांच को सील कर दिया गया। स्पीकर ब्रांच के सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराए गए हैं। करीब 26 लोगों के टेस्ट हुए हैं जिनकी रिपोर्ट आज आने वाली है। टेस्ट रिपोर्ट आने तक विधानसभा में स्पीकर ब्रांच को सील रखा जाएगा।

दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी संक्रमित

दिल्ली मेट्रो के कई कर्मचारी भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। DMRC के मुताबिक, उनके 20 कर्मचारियों को कोरोना वायरस हुआ है। दिल्ली मेट्रो की ओर से बयान में कहा गया कि उनके 20 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। इन सभी को कोरोना के कम लक्षण हैं, ऐसे में इनमें लगातार सुधार हो रहा है।

DRDO का कर्मचारी संक्रमित

दिल्ली मेट्रो के अलावा शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बता दें कि अबतक दिल्ली में कई बड़े दफ्तरों में कोरोना का कहर दिख चुका है। उपराज्यपाल का दफ्तर, रेल मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय अबतक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है।