राजस्थान : इसी तरह बेकाबू होता रहा कोरोना तो 31 जनवरी के बाद भी स्कूल खुलना मुश्किल, CM गहलोत करेंगे रिव्यू

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी हैं जहां स्थिति संभलती हुई नजर नहीं आ रही हैं। प्रदेश में दो दिन आंकड़े गिरने के बाद बीते मंगलवार को फिर उठते हुए 9711 मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हो गई हैं। इस कोरोना कहर को देखते हुए ही प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर प्रसाद और पूजा सामग्री पर पहले से रोक लगी हुई है। इस बीच कई बड़े धार्मिक केंद्रों ने श्रद्धालुओं की एंट्री बंद कर दी है। ऐसे में देखा जा रहा हैं कि जिन इलाकों में केस ज्यादा हैं, वहां 31 जनवरी के बाद भी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया जा सकता है।

प्रदेश में तीसरी लहर में लगातार कोरोना के केस बढ़ने के बाद सरकार ने एक बार फिर सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इस बार उन जिलों में पाबंदियां बढ़ सकती है, जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। वहां स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाकर पाबंदियां बढ़ाई जा सकती है। इसको लेकर सीएम एक-दो दिन में कोरोना रिव्यू बैठक बुलाकर गाइडलाइन पर चर्चा कर सकते हैं। इसके कुछ समय बाद नई गाइडलाइन आ सकती है। सीएम की बैठक के बाद गाइडलाइन के कुछ प्रावधानों में बदलाव हो सकता है। पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी के आसपास है, उन इलाकों में सख्ती बढ़ाना तय माना जा रहा है। इन इलाकों में संडे कर्फ्यू के बजाय शनिवार-रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है।

70 हजार के करीब पहुंची राजस्थान में सक्रीय मरीजों की संख्या, बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा

कोरोना का कहर बरकरार हैं जहां प्रदेश में एक बार फिर संक्रमितो की संख्या बढ़ने लगी हैं। बीते दिन प्रदेश में जहां 9711 नए पॉजिटिव सामने आने के साथ ही राजस्थान में सक्रीय मरीजों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 69,388 हो गई है। वहीँ 7056 कोविड मरीज रिकवर हुए हैं। मंगलवार को 9 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। तीसरी लहर में एक दिन में मौतों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। मंगलवार को जयपुर और जोधपुर में 2-2 मौतें रिकॉर्ड की गई हैं। 5 जिलों- अजमेर, अलवर, दौसा, करौली, बीकानेर में 1-1 मौतें हुई हैं। बीते 15 दिन में 55 मरीजों की जान जा चुकी है। वहींख् पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9711 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।