कोरोना: जर्मनी में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, 590 लोगों ने तोड़ा दम

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.92 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 79 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 74 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। दुनिया के 46 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 39 फीसदी मौत भी यहीं हुई है। इन तीनों देशों में कोरोना से मौत का आंकड़ा छह लाख के पास पहुंच गया है।

जर्मनी में 590 लोगों की मौत

जर्मनी में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से 590 लोगों की मौत हुई है। देश के नेशनल डिजीज कंट्रोल सेंटर 'द राबर्ट कोच इंस्टीट्यूट' के मुताबिक 20,518 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्रिसमस के बाद देश में एक बार फिर राष्ट्रीय लॉकडाउन की संभावना जताई जा रही है।

फ्रांस में 13,713 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले छह दिनों के दौरान संक्रमित मरीजों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान जापान में भी 2,679 नए मरीज सामने आए हैं।

उधर, दक्षिण अमेरिका में भी वायरस धीमा पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है। पिछले चौबीस घंटे में 842 लोगों की मौत के साथ ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,78,159 हो गई है। 51 हजार से अधिक लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य मंत्री ने दो महीने के अंदर कोरोना टीकाकरण शुरू करने का एलान किया है। अर्जेटीना में भी कोरोना से मरने वालों की तादाद चालीस हजार से ज्यादा हो गई है। वहां पिछले चौबीस घंटों के दौरान 121 लोगों की मौत हुई है। 3,610 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ब्राजील में एक दिन में सबसे ज्यादा 53 हजार केस

उधर, ब्राजील में सरकार गाइडलाइन्स का पालन कराने में नाकाम रही है। हालात यह हैं कि बुधवार को यहां 53 हजार 453 मामले दर्ज किए गए। यहां अगस्त के बाद यह एक दिन के सबसे ज्यादा मामले है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि ये तो वे आंकड़े हैं जो सामने आए हैं। हकीकत में संख्या इससे काफी ज्यादा हो सकती है। स्लम एरिया को लेकर खतरा ज्यादा है। इसी दौरान 836 लोगों की मौत भी हो गई। देश में अब तक कुल 6,728,452 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 178,995 मौतें हुईं।

इजरायल में 27 दिसंबर से शुरू होगा टीकाकरण

इजरायल में 27 दिसंबर से कोविड 19 का टीकाकरण (Covid-19 Vaccine) शुरू होगा। अगर ऐसा हुआ तो इजरायल अपने नागरिकों को टीका लगवाने वाला पहला देश होगा। इजरायल को फाइजर के कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला बैच मिला है। इजरायली प्रधानमंत्री ने बताया कि देश को खुश होना चाहिए। हम 27 दिसंबर को पहला वैक्सीन लगाने जा रहे हैं। एक दिन में 60,000 लोगों को टीका लगाने की योजना है। उन्होंने कहा कि देश की कुल आबादी 9 मिलियन यानी कि 90,00000 लाख है। ऐसे में प्रतिदिन के हिसाब से 60,000 की संख्या अच्छी संख्या है। नेतन्याहू ने कहा कि वैसे लोग जिन्हें टीका लगा दिया जाएगा, उन्हें एक स्पेशल कार्ड प्रदान किया जाएगा या फिर उनके मोबाइल पर एक फ्री एप्लिकेशन दिया जाएगा। इसके बाद वो शहर में कहीं भी आजादी के साथ घूम सकेंगे। टीकाकरण के बाद देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर से खुल सकेगी, इसलिए सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बता दें, इजरायल में अब तक 3 लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जबकि 2,900 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।