कोरोना के कहर से दुनिया के ये शहर हुए वीरान, तस्वीरें

पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से भीड़ वाली जगहों पर जाने से लोग कतरा रहे है ऐसे में जहां कभी पैर रखने की जगह नहीं हुआ करती थी आज वह सब वीरान पड़ी है। दुनिया के कई बड़े शहर सूने पड़ गए हैं।

भारत में अमृतसर शहर स्वर्ण मंदिर के लिए विख्यात है। यहां के एयरपोर्ट पर हमेशा भीड़ लगी रहती है लेकिन इस समय यह भी सूनसान दिख रहा है। गिने-चुने लोग ही दिख रहे हैं।

इटली की 25% आबादी करोना के कारण घरों में कैद है। चीन के बाद इटली ऐसा देश है जहां कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 827 लोगों की मौत हुई है। यहां 12000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। वेनिस शहर का मशहूर सेंट मार्क्स स्क्वेयर भी सूना पड़ा है। यहां हर दिन रोज 30 हजार से ज्यादा टूरिस्ट आते थे।

जापान की राजधानी टोक्यो का शॉपिंग हब गिन्जा भी वीरान पड़ा है। आलम यह है कि दुकानदार दुकान लगाए बैठे हैं, लेकिन इक्का-दुक्का ग्राहक आ रहे हैं।

बैंकॉक का ग्रैंड रॉयल पैलेस भी सूना पड़ा है। यहां टूरिस्टों की तादाद आधी रह गई है। लोगों के कारोबार ठप पड़ गए हैं।

कोरोना वायरस से अमेरिका में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक महीने के लिए सभी यूरोपीय देशों से अमेरिका की यात्रा रोक दी है। हालांकि, इस प्रतिबंध में ब्रिटेन शामिल नहीं है।

ब्रिटेन में भी कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। यहां अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक वहां संक्रमण के लिए 26,000 लोगों की जांच हुई है जिसमें से 373 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हैरानी की बात तो यह कि ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी कोरोना वायरस संक्रमण टेस्ट में पॉज़िटिव पाई गई हैं।

चीन, जहां से कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी वहां तो हालात बेहद खराब है। यहां अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां कई शहरों में कारोबार ठप है। बड़े-बड़े शहर सूने पड़े हैं। अर्थव्यवस्था भी चौपट हो गई है।

मध्य एशिया में ईरान में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। यहां 9 हजार लोग संक्रमित हैं जबकि 354 लोगों की यहां मौत हो चुकी है।

मुसलमानों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मक्का के काबा को ही देखिए। इस जगह को सैनिटाइज करने के लिए हाल ही में इसे जायरीनों के लिए बंद कर दिया गया था।

हालांकि, मक्‍का में अल-हरम और मदीना स्थित अल-मस्जिद अल नबावी मस्जिद को पुन: खोल दिया गया। लेकिन कोरोना के खौफ के कारण पवित्र ‘उमरा’ के लिए लोग कम पहुंच रहे हैं। दरअसल, सऊदी अरब में कोरोनो वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सऊदी अरब ने पिछले हफ्ते उमरा के लिए जारी वीजा भी रद्द कर दिए है।

कोरोना वायरस अब तक पूरी दुनिया में 4000 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। इस वायरस ने दुनिया के 113 देशों को जकड़ लिया है और इस वायरस की वजह से 1,18,000 लोग संक्रमित हो गए है। भारत में कोरोना के 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है।