दिल्ली में नहीं थम रहा संक्रमण, एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात चिंताजनक बने हुए हैं। ऐसे में छोटी अवधि के लिए लगाए लॉकडाउन को केजरीवाल सरकार एक सप्‍ताह के लिए लॉकडाउन और बढ़ाने पर विचार कर रही है। खबर है कि लॉकडाउन की इस अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है। दरअसल, दिल्ली में 20 अप्रैल से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी अवधि सोमवार सुबह खत्म हो रही है। ऐसे में डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की आज होने वाली अहम बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने पर फैसला हो सकता है।

दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा, 'छोटी अवधि के लॉकडाउन का मकसद मामलों की संख्या को काबू करने के साथ ही स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने के लिए समय हासिल करना था। हालांकि, परिस्थितियां खराब से बदतर हो गई हैं। ऐसे हालात में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन को विस्तार देना एक संभव विकल्प है।'

दिल्‍ली में जिस तेजी से हालात बेकाबू हो रहे हैं और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है उसे देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने हाथ खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो पर्याप्त संसाधन न होने के कारण मरीजों को अस्‍पताल में जगह तक नहीं मिल पा रही है। दिल्ली में मांग की तुलना में बहुत कम आक्सीजन उपलब्ध हो रही है, जिसके कारण मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कुछ दिन और लॉकडाउन लगाकर इस पर काबू करने की कोशिश की जा सकती है।

सर्वाधिक 357 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब बेतहाशा बढ़ गया है और नियंत्रण के बाहर दिख रहा है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक दिन में सर्वाधिक 357 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। दिल्ली में लोगों के संक्रमित पाए जाने की दर 32.27% है। पिछले आंकड़ों को मिलाते हुए अब तक एक्टिव मामलों की संख्या 93080 पर पहुंच गई है और तेजी से बढ़ती जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को 348 लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार को 306 मरीजों की मौत हुई थी।