दिल्ली : होम क्वारनटीन से गायब हुए लोग, 10 से अधिक लोगों की खिलाफ FIR दर्ज

कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid-19) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में दो और लोगों की जान ले ली। अब राजधानी में इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है। मंगलवार को 51 नए मामलों की पुष्टि हुई है। दिल्ली में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 576 तक पहुंच गई है। दिल्ली सरकार के अनुसार, अब दिल्ली में आए कुल पॉजिटिव मरीज 576 में से 203 मरीजों में संक्रमण की वजह विदेश दौरा और उनके संपर्क में आए लोग हैं। 333 संक्रमित मरीज मरकज से हैं। 40 ऐसे मरीज हैं, जिनमें वायरस की वजह की जांच की जा रही है। सरकार की इस रिपोर्ट के अनुसार, 546 मरीजों का इलाज सरकारी अस्पतालों में चल रहा है। मंगलवार को भी दिल्ली में एक मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। अब ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 20 हो गई है।

होम क्वारनटीन किए गए लोग घर से गायब

वहीं, इसके साथ ही दिल्ली से खबर आ रही है कि होम क्वारनटीन किए गए लोगों की जब चेकिंग की गई तो ये लोग अपने घरों पर नहीं मिलें। जिसके बाद सरकार ने लापरवाह लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इन लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर 10 से अधिक लोगों पर मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं।

दरअसल, मार्च महीने में जितने लोग विदेश से आए, उन सभी लोगों को होम क्वारनटीन रहने के लिए कहा गया था। ऐसे में अब सरकार उन लोगों की फिजिकल वेरीफिकेशन करवा रही है। एयरपोर्ट से उनकी लिस्ट संबंधित पुलिस स्टेशन पहुंच रही है। पुलिस स्टेशन स्टाफ संबंधित पतों पर जाकर यह देख रहे हैं कि वह घर में हैं या नहीं। जो नहीं मिल रहा है, उसके उपर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि मार्च में विदेशों से जो लोग आए, उन्हें एयरपोर्ट से निकलने से पहले एक फॉर्म दिया गया था, जिसमें एक तरीके का हलफनामा था कि वह 14 दिन तक अपने घरों में क्वारनटीन रहेंगे। पुलिस को जैसे यह सूचना मिली कि बहुत सारे लोग विदेशों से आने के बाद होम क्वारनटीन नहीं हो रहे हैं और घरों से बाहर घूम रहे हैं। इसके बाद उनकी फिजिकल वेरीफिकेशन शुरू करवा दी। दिल्ली पुलिस ऐसे ही तमाम लोगों के घरों पर जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन कर रही है, जिनमें से बहुत से लोग अपने घरों में नहीं मिल रहे हैं।