कांग्रेस ने मोदी-केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना, कहा - दोनों सरकारों ने दिल्ली को संकट में डाला

दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है उसी तरह वहां सियासत भी गरमाती जा रही है। दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच अस्पतालों और कोरोना मरीजों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। ऐसे में कांग्रेस ने दोनों सरकारों पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इन दोनों सरकारों ने दिल्ली को संकट में डाल दिया है। सिंघवी ने कहा कि पिछले तीन महीनों से केंद्र और दिल्ली सरकारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। हर तरफ अराजकता का माहौल है। दिल्ली सरकार के हॉस्पिटल के 12 फीसदी, केंद्र के हॉस्पिटल के 8% और प्राइवेट हॉस्पिटल के 7% बेड ही कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध है।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के 38 में से 33 हॉस्पिटल कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं। हम सरकार से मांग करते हैं हॉस्पिटल में 70% बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किया जाए। सरकार टेस्टिंग प्रक्रिया को और तेज करें और मरीजों के आंकड़े को कम करने के लिए टेस्ट को रोका न जाए।

कांग्रेस ने कहा कि 1700 वेंटिलेटर की जगह अभी सिर्फ 472 वेंटिलेटर की व्यवस्था है, जबकि 15 जुलाई तक 10 हजार वेंटिलेटर की जरूरत होगी। दिल्ली में जब 3 हजार केस थे तो 102 कंटेनमेंट जोन थे और अब 30 हजार केस हैं तो 183 कंटेनमेंट जोन है। केंद्र और दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट को बढ़ा दिया है।

वहीं, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि स्थिति दिल्ली सरकार के हाथ से निकल गई है। सीएम अरविंद केजरीवाल सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और आंकड़े बता रहे हैं। एलजी ने दो दिन पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें आम आदमी पार्टी की ओर से कोई नहीं आया।

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने केजरीवाल पर लगाया आरोप

बता दे, इससे पहले दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी केजरीवाल पर आरोप लगाया था। उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो संदेश शेयर किया है जिसमें वे कह रहे है कि दिल्ली में रोज मामले बढ़ रहे हैं, दिल्ली सरकार पूरी तरह से कोरोना की समस्या से निपटने में विफल रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली के LNJP अस्पताल में मरीजों के साथ ही कोरोना से मरने वाले व्यक्ति की लाश पड़ी है। आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सिर्फ बयान दे रहे हैं कि बेड बनाएंगे, सुविधा बनाएंगे। लेकिन जो अस्पताल अभी हैं, वहां पर ही कुछ व्यवस्था नहीं हो रही है। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि दिल्ली में व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है।