अमेरिका में कोरोना का कहर, 1 लाख के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा, 17 लाख से ज्यादा संक्रमित

चीन से निकला कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को हुआ है. अमेरिका में संक्रमण से मरने वालों की तादाद मंगलवार रात एक लाख हो गई। यह दुनिया के किसी भी देश में सबसे ज्यादा मौतें हैं। वहीं, संक्रमितों की संख्या 17 लाख से ज्यादा हो गई है. हालाकि, इन दिनों अमेरिका में हर दिन होने वाली मौतों में कमी आ रही है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, सोमवार को यहां 532 लोगों की जान गई है। वहीं, एक दिन में करीब 19 हजार नए मामले सामने आए हैं।

अमेरिका : इस तरह बढ़ती गईं मौतें...

- 2 मार्च तक यहां 6 लोगों की मौत हुई थी।
- 25 मार्च को आंकड़ा 1260 हुआ।
- 23 अप्रैल को 50 हजार 234 हो गया।
- 23 अप्रैल से 26 मई यानी 33 दिन में यह दोगुना हुआ।