भारत में कोरोना वायरस का खौफ, कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज, मॉल, जिम और पूल बंद

कोरोना वायरस के भारत में कदम रखने के बाद राज्य के सरकार इसको फैलने से रोकने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। दिल्ली,हरियाणा, यूपी और ओडिशा ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 22 मार्च तक बंद कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में यह फैसला लिया है। इस फैसले पर 20 मार्च को समीक्षा होगी, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोरोना से बचाव के सारे साधन उपलब्ध है। योगी सरकार ने अभी कोरोना को महामारी घोषित नहीं किया है। वही इससे पहले दिल्ली सरकार ने तो सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद करने के साथ साथ सभी तरह के इवेंट्स पर रोक लगा दी है।

कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज, मॉल और मैरेज हॉल हफ्ते भर रहेंगे बंद

वहीं अब, कर्नाटक सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल्स, थियेटर, पब, क्लब को बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही कर्नाटक में होने वाले प्रदर्शनी, समर कैंप, स्वीमिंग पूल खेल, स्पोर्ट्स के इवेंट्स, फुटबॉल, शादी समारोह और कान्फ्रेंस पर भी पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही सरकार ने किसी को भी यात्रा न करने की सलाह दी है। बता दे, कोरोना वायरस (Coronavirus) से कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। भारत में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है। कर्नाटक के कलबुर्गी से ताल्‍लुक रखने वाले 76 वर्षीय बुजुर्ग की जान गई है। उनके कोरोना वारयस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मरीज 29 फरवरी को सऊदी अरब से लौटा था। बुजुर्ग की मौत मंगलवार रात ही हो गई थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी कि उनकी मौत किन कारणों से हुई। बाद में उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट अब आई है।

ओडिशा में महामारी घोषित, सिनेमा हॉल, जिम, पूल बंद

वहीं ओडिशा में भी कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है। यहां सभी शैक्षणिक संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। सीएम नवीन पटनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाएं यथावत ही होंगी। सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल भी 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे। इसके साथ ही कोविड-19 ओडिशा अधिनियम 2020 को स्वीकृति देते हुए इस बीमारी से लड़ने के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि निश्चित की गई है।

छत्तीसगढ़ में शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद

कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के सभी शिक्षण संस्थानों को शुक्रवार से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर जारी निर्देश के मुताबिक कोरोना वायरस की आशंका के चलते शुक्रवार से शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, संचालक लोक शिक्षण, कलेक्टर, संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है।