अमेरिका में 7 लाख, फ्रांस में 3 लाख से अधिक केस, ऑस्ट्रेलिया-तुर्की में कोरोना वायरस ने तोड़ा रिकॉर्ड

ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण पूरी दुनिया में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गए हैं। अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ यूरोपीय देशों फ्रांस, नीदरलैंड और तुर्की में भी हालात अब खराब होते जा रहे हैं। अमेरिका में एक दिन में 7,04,661 नए मामले मिले हैं और 1802 लोगों की मौत हुई है। अब यहां कुल मामलों की संख्या 58,805,186 हो गई है, मृतकों की संख्या 853,612 और रिकवर मामलों की संख्या 41,999,896 हो गई है।

ब्रिटेन में एक दिन में 194,747 नए मामले और 343 मौतें दर्ज हुई हैं। जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 13,835,334 हो गई है, जबकि कुल मृतकों की संख्या 149,284 पहुंच गई है और 10,567,672 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया में एक दिन के भीतर 71,144 नए मामले सामने आए हैं, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे अधिक हैं।

फ्रांस में एक दिन में 3,32,252 नए मामले मिले हैं और 246 मौत हुई हैं। अब यहां कुल मामलों की संख्या 10,921,757 हो गई है, मृतकों की संख्या 124,809 हो गई है और रिकवर मामलों की कुल संख्या 5,162,757 हो गई है। जबकि एक दिन पहले मंगलवार को फ्रांस में 271,686 नए मामले मिले थे।

तुर्की में पिछले 24 घंटों में 66,467 नए संक्रमण के मामले मिले हैं, जो रिकॉर्ड स्तर पर सबसे अधिक हैं।

भारत में पिछले 24 घंटो में कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीते इन यानी बुधवार को देश में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए, 19,206 रिकवरी हुईं और 325 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अब तक 3.51 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है वहीं, 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। 4.82 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी हैं और करीब 2.75 लाख लोगों का अभी इलाज चल रहा हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले मिले हैं। ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं।