उत्तर प्रदेश / 502 नए मामले आए सामने, 10 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या; 257 की हुई मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ नए मरीज सामने आए. आज 502 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पास जा पहुंची है। कोरोना महामारी की चपेट में आकर प्रदेश में अभी तक 257 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक 9 हजार 733 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संक्रमित

उधर उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के एक जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संत प्रकाश गौतम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद 24 घंटे के लिए जिला अस्पताल को सील कर दिया गया है। लोगों को इलाज मिलता रहे इसके लिए इमरजेंसी सेवाएं सद्दरपुर राजकीय महामाया मेडिकल कालेज में चलेंगी। सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने कोरोना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीएमएस गौतम की बुधवार की रात अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को दोबारा तबीयत खराब होने पर उन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सीएमएस को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वहीं जिला अस्पताल से पीजीआई भेजे जाने के पहले सीएमएस का कोरोना जांच का सैम्पल लिया गया था। रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। सीएमएस को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 पंहुच गई है।

एक ही परिवार के 6 लोगों समेत 14 और लोगों में कोरोना की पुष्टि

वाराणसी में शुक्रवार को 14 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें बड़ी पियरी निवासी रिटायर्ड नगर निगम कर्मचारी के घर के 6 सदस्य संक्रमित हुए हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इसके अलावा मुंबई,चेन्नई, सूरत और दिल्ली से लौटने वाले 6 प्रवासियों और एक पुलिसकर्मी के साथ ही सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। इसके बाद जिले में अब तक कुल संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 233 हो गई है। इसके पहले दिन में भी तीन माह के नवजात बच्चे समेत चार लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी।