राजस्थान / 2150 नए पॉजिटिव केस आए सामने, 14 लोगों की हुई मौत; कुल संक्रमित 1.41 लाख

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, पिछले कुछ दिनों से राज्य में रोजाना दो हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे है। शनिवार को कोरोना के 2150 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 141846 पर पहुंच गई है। आज जयपुर में 424, जोधपुर में 347, बीकानेर में 171, अलवर में 169, भीलवाड़ा में 155, उदयपुर में 89, भरतपुर में 76, कोटा में 74, पाली में 67, अजमेर में 60, चूरू में 57, चित्तौड़गढ़ में 52, धौलपुर में 40, जालौर में 37, सीकर और गंगानगर में 35-35, डूंगरपुर में 31, झुंझुनू में 29, सिरोही में 24, टोंक और हनुमानगढ़ में 21-21, राजसमंद में 20, बांसवाड़ा में 19, प्रतापगढ़ में 18, दौसा में 15,नागौर में 14, जैसलमेर में 13, सवाई माधोपुर में 11, करौली, बूंदी और बारां में 7-7, झालावाड़ में 4, बाड़मेर में 1 संक्रमित मिले। वहीं, 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर और जालौर में 2-2, अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद राजस्थान में कुल मौत का आंकड़ा 1530 पहुंच गया। राज्य में अब तक 31.82 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 141846 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 119241 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 118198 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 21075 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 10221 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।

जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां अब तक 22 हजार 758 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जोधपुर में 21 हजार 163, अलवर में 11 हजार 264 केस सामने आए हैं। इसी तरह, अजमेर में 7 हजार 171, बांसवाड़ा में 1 हजार 253, बारां में 1 हजार 319, बाड़मेर में 2 हजार 834, भरतपुर में 4 हजार 467, भीलवाड़ा में 4 हजार 565, बीकानेर में 7 हजार 66, बूंदी में 1 हजार 255, चित्तौड़गढ़ में 1 हजार 800, चूरू में 1 हजार 959, दौसा में 1 हजार 131, धौलपुर में 3 हजार 8, डूंगरपुर में 1 हजार 921, गंगानगर में 1 हजार 614, हनुमानगढ़ में 1 हजार 8, जैसलमेर में 890, जालौर में 2 हजार 551, झालावाड़ में 2 हजार 440, झुंझुनूं में 1 हजार 860, करौली में 949, कोटा में 9 हजार 222, नागौर में 3 हजार 798, पाली में 6 हजार 42, प्रतापगढ़ में 823, राजसमंद में 1 हजार 957, सवाई माधोपुर में 938, सीकर में 4 हजार 254, सिरोही में 2 हजार 96, टोंक में 1 हजार 365, उदयपुर में 4 हजार 768 केस सामने आ चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 1530 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1530 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 312 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 144, कोटा में 101, बीकानेर में 112, भरतपुर में 78, अजमेर में 99, पाली में 62, नागौर में 46, उदयपुर में 50, धौलपुर में 24 और सिरोही में 16 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 43, सीकर में 33, बाड़मेर में 25, ​राजसमंद में 24, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 19, बारां में 22, डूंगरपुर में 14, गंगानगर में 13, जालौर में 20, ​करौली में 9, टोंक में 21, चित्तौड़गढ़ में 17, चूरू में 11, बांसवाड़ा में 20, दौसा में 8, झुंझुनूं​ में 11 और प्रतापगढ़ में 10, सिरोही में 13, झालावाड़ में 11, जैसलमेर में 9, बूंदी में 6, हनुमानगढ़ में 4 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।