नाइट कर्फ्यू के बाद राजस्थान में घटे कोरोना मरीज, आज मिले 1511 नये संक्रमित

राजस्थान में कोरोना केसों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज प्रदेश में 1 हजार 511 मरीज मिले है, जो नवंबर-दिसंबर में अब तक सबसे कम है। वहीं राहत की खबर ये है कि प्रदेश में लगातार एक्टिव केसों की संख्या भी कम होती जा रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखे तो आज जयपुर और जोधपुर ही दो ऐसे शहर रहे, जहां पॉजीटिव केस तीन डिजीट में मिले, जबकि शेष सभी 31 शहरों में एक या दो अंकों की संख्या में केस मिले है, ये भी लम्बे समय बाद देखने को मिला है। जयपुर की बात करें तों आज यहां 401 पॉजीटिव केस आए है, वहीं जोधपुर में 205 मरीज मिले। हालांकि मौत के मामले में अब भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आज प्रदेश में 17 लोगों की कोरोना से जान चली गई। जयपुर, जोधपुर के बाद आज अजमेर में 81, अलवर में 39, बारां में 11, बाड़मेर में24, भरतपुर में 61, भीलवाड़ा में 79, बीकानेर में 19, बूंदी में 27, चित्तौड़गढ़ में 28, चूरू में 14, दौसा में 13, धौलपुर में 12, गंगानगर में 48, जैसलमेर में 19, जालौर, झालावाड़ में 17-17, झुंझुनूं में 33, करौली में 16, कोटा, नागौर में 61-61, पाली में 45, राजसमंद में 25, सीकर में 41, सिरोही में 24 और उदयपुर में 75 मरीज मिले है। वहीं टोंक में 2, सवाई माधोपुर में 5, प्रतापगढ़ में 3 और बांसवाड़ा में 5 केस मिले है।

प्रदेश में एक्टिव केसों की बात करें तो ये धीरे-धीरे नीचे आता जा रहा है। आज पूरे प्रदेश में 19 हजार 792 एक्टिव केस है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अस्पतालों पर देखने को मिलता है। करीब एक माह पहले जहां अस्पतालों में बैड उपलब्ध नहीं थे, वहां अब आसानी से लोगों को बैड्स उपलब्ध हो रहे है। आज की बात करें तो आज प्रदेश में 1 हजार 511 कोरोना के नये केसों के मुकाबले 2 हजार 577 पॉजीटिव मरीज ठीक होकर नेगेटिव हुए है।

2.85 लाख से ऊपर पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

पूरे प्रदेश में अब तक कुल 2 लाख 85 हजार 627 कोरोना पॉजीटिव आ चुके है। इसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 52 हजार 534 मरीज है, जबकि सबसे कम प्रतापगढ़ में 1 हजार 96 मरीज मिले है। वहीं उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और अलवर ऐसे शहर है, जहां मरीजों की संख्या 10 से 20 हजार के बीच है, जबकि जोधपुर में मरीजों की संख्या दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 41 हजार 719 मरीज मिले है।