राजस्थान के इस जिले से आई अच्छी खबर, थमने लगा कोरोना का कहर, रिकवरी रेट पहुंची 85%

राजस्थान के कोटा जिले में कोरोना का कहर धीरे धीरे कम होता जा रहा है। रिकवरी रेट भी कोटा में 85% के करीब पहुंच गई है। अनलॉक के शुरुआती 12 दिनों में महज 47 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जबकि कोटा में लॉकडाउन के दौरान कोरोना पॉजिटिव रोगियों का औसत आकंड़ा 12 दिन में 100 के करीब था। दावा किया जा रहा है कोटा चिकित्सा विभाग ने जांच का दायरा जब से बढ़ाया है, तब से कोरोना पर कंट्रोल कोटा में नजर आने लगा है। फिलहाल कोटा में हर रोज 900 करीब कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। वही स्क्रिीनिंग का कार्य भी लगातार जारी है। फिलहाल कोटा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 547 है। वहीं अब तक कोरोना से 18 मौतें कोटा में हो चुकी हैं।

कोटा में लॉकडाउन के दौरान जहां लगातार पॉजिटिव मरीजों की तादाद में इजाफे के साथ नये नये हॉटस्पॉट बन रहे थे। वहीं अब राहत महसूस की जा रही है। अनलॉक के शुरुआती 12 दिनों में अब तक सिर्फ 47 पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। वहीं एक मौत हुई। सीएमएचओ भूपेन्द्र सिंह तंवर के अनुसार शहर के बाद कोरोना ग्रामीण इलाकों में भी पहुंचा था, लेकिन सक्रमण की चैन को तोड़ने में जल्द कामयाबी मिल गई। शहरी इलाके में 73 दिनों में 504 पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। वही ग्रामीण इलाके में 51 दिनों में 43 पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं।

राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 78 नए मरीज सामने आए। इनमें जयपुर में 29, झुंझुनू में 18, अलवर में 9, श्रीगंगानगर में 5, सवाई माधोपुर में 5, अजमेर में 4, भरतपुर और कोटा में 2-2, दौसा, नागौर, टोंक और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार 772 पहुंच गया। वहीं, राज्य में बाहर से आए 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। कोरोना से अब तक कुल 294 की जान गई है। आज सुबह कोरोना से 65 मरीज रिकवर हुए। 55 को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में कुल 2 हजार 847 एक्टिव केस बचे हैं। यानी कुल संक्रमितों का यह सिर्फ 22% है।

राजस्थान के सभी 33 जिलों में पहुंचा संक्रमण

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2 हजार 563 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2 हजार 228 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1 हजार , पाली में 763, उदयपुर में 603, कोटा में 547, नागौर में 553, डूंगरपुर में 388, अजमेर में 428, झालावाड़ में 342, सीकर में 376, चित्तौड़गढ़ में 201, सिरोही में 298, टोंक में 181, जालौर में 193, भीलवाड़ा में 190, राजसमंद में 166, झुंझुनूं में 236, चूरू में 189, बीकानेर में 130, जैसलमेर में 95 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 90, बाड़मेर में 133, मरीज मिले हैं।

उधर, अलवर में 271, धौलपुर में 154, दौसा में 88, बारां में 62, सवाई माधोपुर में 63, करौली में 42, हनुमानगढ़ में 36, प्रतापगढ़ में 14, श्रीगंगानगर में 25, बूंदी में 9 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 64 लोग पॉजिटिव मिले।

294 लोगों की हुई मौत

जयपुर में सबसे ज्यादा 133 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 27, कोटा में 18, भरतपुर में 17, अजमेर में 12, नागौर में 8, पाली में 8, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बारां और सिरोही में 4-4, भीलवाड़ा और करौली में 3-3, दौसा, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में 2-2, गंगानगर, धौलपुर, झुंझुनू, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 20 व्यक्ति की भी मौत हुई है।