जयपुर / एक ही मकान में मिले 26 कोरोना संक्रमित, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया है। मंगलवार सुबह 144 नए मरीज सामने आए। इनमें जयपुर में 61 नए मरीज सामने आए है इनमें एक ही मकान में 26 संक्रमित मिले है। एक साथ इतने संक्रमित मिलने के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया है। सुभाष चौक इलाके के चाणक्य मार्ग पर स्थित एक ही मकान में पॉजिटिव पाए गए सभी लोग किराएदार बताए जा रहे हैं। इसके बाद इन सभी मरीजों को सवाई मानसिंह अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बता दे, आज राज्य में पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

राज्य में आज मिलने वाले मामलो में जयपुर के अलावा अलवर में 11, जोधपुर में 8, चूरू में 7, कोटा में 6, सीकर में 5, बाड़मेर में 4, दौसा में 3, जालौर और झालावाड़ में दो-दो, बीकानेर, डूंगरपुर, गंगानगर, सवाई माधोपुर में एक-एक संक्रमित मिला। वहीं, दूसरे राज्य से आया एक व्यक्ति भी पॉजिटिव मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार 20 पहुंच गया।

कोरोना से आज हुई 5 मौतों में से 2 जयपुर में और 1-1 जोधपुर तथा अजमेर में हुई हैं, जबकि एक अन्य पीड़ित दूसरे राज्य से है। प्रदेश में कोरोना से अब तक कुल 251 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब तक पाए गए कुल केसेज में से 8 हजार 182 केस पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। इनमें से 7 हजार 779 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में अब 2 हजार 587 एक्टिव केस हैं। इनमें से 65 आज रिकवर हुए हैं। वहीं 65 को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब प्रवासी की पॉजिटिव संख्या भी 3 हजार 151 हो चुकी है।

सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2 हजार 323 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1 हजार 934 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 762, पाली में 602, उदयपुर में 587, कोटा में 530, नागौर में 503, डूंगरपुर में 381, अजमेर में 368, झालावाड़ में 331, सीकर में 296, चित्तौड़गढ़ में 198, सिरोही में 210, टोंक में 175, जालौर में 172, भीलवाड़ा में 176, राजसमंद में 162, झुंझुनूं में 163, चूरू में 161, बीकानेर में 113, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 89, बाड़मेर में 110 मरीज मिले।

उधर, अलवर में 161, धौलपुर में 69, दौसा में 72, बारां में 60 सवाई माधोपुर में 45, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 29, श्रीगंगानगर में 10, बूंदी में 7 पॉजिटिव मिले। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 39 लोग पॉजिटिव मिले।

राजस्थान में कोरोना से अब तक 251 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 117 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 24, कोटा में 18, अजमेर में 10, भरतपुर में 9, नागौर में 8, पाली में 7, सवाई माधोपुर और सीकर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, भीलवाड़ा, बारां, सिरोही और करौली में तीन-तीन, बांसवाड़ा, जालौर और अलवर में दो-दो, धौलपुर, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़ और टोंक में एक-एक की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 13 व्यक्ति की भी मौत हुई है।