राजस्थान / कोरोना के 104138 केस, पिछले 24 घंटे में मिले 1730 संक्रमित

राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सोमवार को 1730 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 104138 पहुंच गया। वहीं, 14 लोगों की मौत भी हुई। इसके साथ ही मौत का कुल आंकड़ा 1 हजार 250 पहुंच गया।

सोमवार को जयपुर में 345, जोधपुर में 245, कोटा में 146, अलवर में 129, अजमेर में 122, भीलवाड़ा में 83, बीकानेर में 66, उदयपुर में 56, नागौर में 49, पाली में 47, सीकर में 44, बांसवाड़ा में 38, बूंदी में 32, हनुमानगढ़ में 34, सवाई माधोपुर में 28, चित्तौड़गढ़ में 28, गंगानगर और चूरू में 23-23, जालौर में 22, बारां में 21, टोंक में 19, झालावाड़ में 18, झुंझुनू में 17, डूंगरपुर में 16, सिरोही और राजसमंद में 14-14, भरतपुर में 12, धौलपुर और बाड़मेर में 10-10, करौली में 8, जैसलमेर में 7, प्रतापगढ़ में 3, दौसा में 1 संक्रमित मिले।

वहीं, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर और जयपुर में 2-2, धौलपुर, झालावाड़, कोटा, सीकर, उदयपुर, करौली में 1-1 की मौत हुई।

जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1250 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 296 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 119, कोटा में 89, बीकानेर में 90, भरतपुर में 73, अजमेर में 84, पाली में 48, नागौर में 44, उदयपुर में 34, धौलपुर में 23 और सिरोही में 15 मरीजों की जान गई है। वहीं, अलवर में 31, सीकर में 25, बाड़मेर में 23, ​राजसमंद में 18, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 15, बारां में 13, डूंगरपुर में 12, गंगानगर में 8, जालौर में 13, ​करौली में 8, टोंक में 13, चित्तौड़गढ़ में 10, दौसा में 8, झुंझुनूं​ में 6 और प्रतापगढ़ में 7, चूरू में 7, बांसवाड़ा में 7, सिरोही में 12, झालावाड़ में 9, जैसलमेर में 5, बूंदी में 4-4, हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

जयपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित


प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां अब तक 15 हजार 334 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जोधपुर में 15 हजार 300, अलवर में 9 हजार 144 केस सामने आए हैं। इसी तरह, अजमेर में 5388, बांसवाड़ा में 908, बारां में 1 हजार 29, बाड़मेर में 2 हजार 505, भरतपुर में 3 हजार 940, भीलवाड़ा में 2 हजार 630, बीकानेर में 5 हजार 313, बूंदी में 986, चित्तौड़गढ़ में 1 हजार 295, चूरू में 1274, दौसा में 703, धौलपुर में 2546, डूंगरपुर में 1 हजार 319, गंगानगर में 952, हनुमानगढ़ में 600, जैसलमेर में 537, जालौर में 1 हजार 515, झालावाड़ में 2 हजार 111, झुंझुनूं में 1 हजार 276, करौली में 704, कोटा में 7 हजार 666, नागौर में 2 हजार 893, पाली में 4 हजार 635, प्रतापगढ़ में 622, राजसमंद में 1 हजार 482, सवाई माधोपुर में 707, सीकर में 3 हजार 210, सिरोही में 1 हजार 551, टोंक में 840, उदयपुर में 2 हजार 888 केस सामने आ चुके हैं।

आज सुबह 11:30 बजे देश के नामचीन डॉक्टर प्रदेश की जनता से होंगे रूबरू

उधर, कोरोनाकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार सुबह 11:30 बजे देश के नामचीन डॉक्टरों के साथ पहली बार प्रदेश की जनता से सीधे रूबरू होंगे। इस दौरान वे ग्राम पंचायत स्तर पर पंच-सरपंच से संवाद करेंगे और कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बताएंगे।

सीएम की पहल पर रणदीप गुलेरिया, देवी शेट्टी, एसके सरीन व नरेश त्रेहान सहित देश के बड़े चिकित्सक लोगों को कोरोना से बचाव व सावधानियाें के बारे में बताएंगे। ताकि लोगों को लापरवाही के कारण संभावित गंभीर परिणामों का पता चल सके। पूरे प्रोग्राम को सीएम के निर्देशानुसार तैयार कराया गया है। इसका सोशल मीडिया पर सीधा प्रसारण होगा।