राजस्थान में 50000 के पार हुए कोरोना मरीज, 1161 नए रोगी और 10 मौतें; 25 दिन में बढ़े 25 हजार संक्रमित

राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus Infection) से मरने वालों की कुल संख्या 767 हो गई है। इसके साथ ही 1 हजार 161 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 50 हजार 157 हो गयी। राजस्थान में पहले 25 हजार मरीज 134 दिन में मिले थे जबकि बाद के 25 हजार सिर्फ 25 ही दिन में आए हैं। प्रदेश में 14 जुलाई तक 25 हजार 571 संक्रमित थे। शुक्रवार को यह आंकड़ा 50 हजार 157 हो गया। इस लिहाज से देखें तो अगले 25 दिन में ही प्रदेश में एक लाख से अधिक संक्रमित संभव हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में राज्य में 10 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें अलवर में दो, कोटा में दो, भरतपुर (Bharatpur) में दो, नागौर में दो तथा धौलपुर व राजसमंद में एक व्यक्ति शामिल है। अलवर में 203 नए केस मिले। इस बीच राहत की दो बड़ी खबरें भी आईं। लगातार 3 दिन से प्रदेश में एक हजार से ज्यादा रोगी ठीक हुए हैं। बुधवार को 1017, गुरुवार को 1282 और शुक्रवार को 1064 रोगी रिकवर हुए। यानी 3 दिन में 3363 रोगियों ने कोरोना को हराया। इसी तरह बुधवार से शुक्रवार तक मृत्युदर भी 1.55% से घटकर 1.52% रह गई है। हालांकि बढ़ते संक्रमण के कारण कई जिले लॉकडाउन की ओर बढ़ गए हैं।

इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 767 हो गई है। इसी तरह ठीक होने वाले बढ़कर 36 हजार 195 हो गए हैं। यह कुल का 72.16% है। प्रदेश में भर्ती लोगों की संख्या बढ़कर 13 हजार 195 हो गई है। प्रवासी संक्रमित 8 हजार 276 है। जोधपुर में कुल रोगी प्रदेश में सर्वाधिक 7 हजार 770 हो गए हैं।

जयपुर में सबसे ज्यादा मौत

जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 213 हो गयी है जबकि जोधपुर में 85, भरतपुर में 57, अजमेर में 55, बीकानेर में 47, कोटा में 38,नागौर में 34, पाली में 31, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। वहीं, बीते चौबीस घंटे में सामने आए नये मामलों में अलवर में 203, जोधपुर में 147, जयपुर में 104, अजमेर में 98, बीकानेर में 86, पाली में 68 व धौलपुर में 51 नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

स्वास्थ्य भवन में 35 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं

बता दें कि गुरुवार को खबर सामने आई थी कि राजस्थान में इलाज कर रहा स्वास्थ्य महकमा भी अब खुद संक्रमित हो गया है। पिछले 4 दिनों में राजधानी जयपुर के स्वास्थ्य भवन में 35 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य भवन में अतिरिक्त निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा सहित अनेक चिकित्सक और अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है।

बुधवार को स्वास्थ्य भवन में 11 पॉजिटिव केस आये

बुधवार को भी स्वास्थ्य भवन में 100 से ज्यादा सेम्पल लिए गए थे, जिनमें 11 पॉजिटिव केस सामने आए। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिल चुका है। स्वास्थ्य भवन में सेनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से करवाया जा रहा है। सभी कर्मचारियों और चिकित्सकों की कोरोना की जांच की जा रही है ताकि कोई भी चिकित्सक और स्टाफ यदि संक्रमित मिलता है तो उसे आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा सके।

अनलॉक-3 के बीच प्रदेश के 9 जिलों में पाबंदियां

अलवर : 12 अगस्त तक पूरी तरह पाबंदी

भरतपुर, झालावाड़: दोनों जिलों में शनिवार और रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा

जाेधपुर : शनिवार-रविवार को लॉकडाउन रहेगा। यह व्यवस्था फिलहाल इसी हफ्ते के लिए है

बूंदी : 27 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन था। अब सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दुकानें खुलेंगी

बाड़मेर : कंटेनमेंट जाेन बनाए, 8 वार्ड में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन

काेटा, सिरोही : कोटा में हर रविवार तो सिरोही के आबूरोड में शनिवार-रविवार काे पाबंदी रहेगी