राजस्थान में कोरोना का डबल अटैक, डेल्टा के 550 और ओमिक्रॉन के मिले 53 नए मरीज; जयपुर में 414 केस

राजस्थान में ओमिक्रॉन व डेल्टा के नए केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में डेल्टा के 550 व ओमिक्रॉन के 53 नए संक्रमित मिले हैं। ओमिक्रॉन के नए मरीज जयपुर, प्रतापगढ़ समेत 6 जिलों में मिले हैं। राज्य में अब इस नए वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या 121 से बढ़कर 174 हो गई। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान से मिली रिपोर्ट देखें तो सोमवार को सबसे ज्यादा जयपुर में 414 केस मिले हैं, जिसमें 60 बच्चे शामिल है, जो 18 साल से कम एज ग्रुप के है। वहीं, जयपुर के अलावा अन्य जिलों की स्थिति देखें तो कोटा में 26, जोधपुर 28, अजमेर, अलवर में 17-17, प्रतापगढ़ में 9, सीकर 7, गंगानगर, भीलवाड़ा में 6-6, भरतपुर, बीकानेर में 5-5, सिरोही 3, उदयपुर में 2 और टोंक, झुंझुनूं, दौसा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा में एक-एक केस मिला है। जबकि 38 मरीज रिकवर हुए है। अब तक की रिपोर्ट देखें तो प्रदेश में 9,57,433 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके है, जबकि 9,46,385 मरीज रिकवर हो चुके हैं। इस बीमारी से अब तक 8,964 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट के 53 नए मरीजों में सबसे ज्यादा 43 मरीज जयपुर में मिले हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़ में 4, अजमेर, उदयपुर में 2-2 और भरतपुर, भीलवाड़ा में एक-एक मरीज मिला है। राज्य में अब तक 10 जिलों में ओमिक्रॉन के केस मिल चुके थे, लेकिन सोमवार को भरतपुर इस लिस्ट में जुड़कर 11वां जिला हो गया।