राजस्थान / 983 नए पॉजिटिव केस आए सामने, 9 लोगों की मौत, जोधपुर में 111, अलवर में 106 मरीज मिले; कुल संक्रमित 31,373

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 983 नए मरीज सामने आए है। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 31 हजार 373 पहुंच गई है। वहीं, आज 9 लोगों की मौत भी हुई है। आज जोधपुर में 111, अलवर में 106, बीकानेर में 74, जालौर में 69, अजमेर में 67, नागौर में 56, पाली में 54, कोटा में 53, भीलवाड़ा में 51, बाड़मेर में 46, सीकर में 44, जयपुर में 41, सिरोही में 32, भरतपुर में 26, धौलपुर में 23, दौसा में 22, टोंक में 19, राजसमंद में 14, करौली में 11, डूंगरपुर और हनुमानगढ़ में 10-10, उदयपुर और गंगानगर में 7-7, झालावाड़ में 6, चूरू में 5, चित्तौड़गढ़ और सवाई माधोपुर में 4-4, प्रतापगढ़ और झुंझुनू में 3-3, बूंदी, बारां और बांसवाड़ा में 1-1 संक्रमित मिले। वहीं, आज होने वाली मौतों की बात करे तोपाली में 5, उदयपुर में 2, कोटा और धौलपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 577 पहुंच गया है।

अब तक हुई मौतों में जयपुर में सबसे ज्यादा 179 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 73, भरतपुर में 46, कोटा में 29, अजमेर में 28, बीकानेर में 24, नागौर में 20, पाली में 20, धौलपुर में 15, उदयपुर में 12 और सिरोही में 10 मरीजों की जान गई है। इसके अलावा, सवाई माधोपुर में 9, बाड़मेर, सीकर और अलवर में 8-8, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, राजसमंद और करौली में 5-5, झुंझुनू और बारां में 4-4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 34 मरीजों की भी मौत हुई है।

राज्य में अब तक कुल 12 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 31 हजार 373 पॉजिटव मिले हैं। 22 हजार 744 लोग रिकवर हो चुके। इसमें से 21 हजार 928 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 8 हजार 52 एक्टिव केस ही बचे हैं।

जोधपुर में सबसे ज्यादा मरीज

राजस्थान में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां 4 हजार 990 (इनमें 47 ईरान से आए) संक्रमित हैं। इसके अलावा जयपुर में 4 हजार 448 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2 हजार 207, पाली में 2 हजार 111, अलवर में 1 हजार 914, बीकानेर में 1 हजार 507, नागौर में 1 हजार 161, अजमेर में 1 हजार 260, कोटा में 1 हजार 99, उदयपुर में 1 हजार 11, धौलपुर में 1 हजार 45, बाड़मेर में 1 हजार 41, जालौर में 953, सिरोही में 772, सीकर में 780, डूंगरपुर में 529, चूरू में 527, संक्रमित हैं। झुंझुनूं में 503, राजसमंद में 485, भीलवाड़ा में 408, झालावाड़ में 417, टोंक में 245, चित्तौड़गढ़ में 223, जैसलमेर में 158 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 115 मरीज मिले हैं। इसके अलावा, दौसा में 263, बारां में 80, सवाई माधोपुर में 162, करौली में 239, हनुमानगढ़ में 167, प्रतापगढ़ में 162 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 112, बूंदी में 38 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 59 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 182 लोग पॉजिटिव मिले।