हैदराबाद से लौटे BSF के 16 जवानों समेत पंजाब में 34 लोग निकले कोरोना संक्रमित

पंजाब में आज सोमवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें अमृतसर में BSF के 16 जवान भी शामिल हैं। इसके अलावा जालंधर में 8 और पटियाला में 9 नए मरीज मिले। जालंधर जिले में साेमवार सुबह 8 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले रविवार को पहली 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें गुरुवार को दम तोड़ चुकी कोट सदीक की महिला भी है। दिल की रोगी इस महिला का रविवार को परिजनों के दवाब में सेहत विभाग की टीम ने अंतिम संस्कार करवाया और देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से परिवार के लोग भी दहशत में आ गए हैं।

फरीदकोट में भी एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पटियाला में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं। इनमें 4 पटियाला, 4 समाना और 1 नाभा का व्यक्ति शामिल है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव केसों की कुल गिनती 171 हो गई है और इनमें 43 एक्टिव केस है।

पटियाला में मिले 4 पॅजिटिव केसों में 1 मॉडल टाउन निवासी व्यक्ति शामिल है, जबकि 2 अन्य व्यक्ति दिल्ली से लौटे है। वहीं 1 व्यक्ति मथुरा कॉलोनी निवासी है जो पिछले दिनों राजस्थान से लौटा था।

समाना से मिले 4 पॉजिटिव केसों में से 2 नगर कौंसिल के कर्मचारी और 1 गर्भवती महिला शामिल है। उधर फरीदकोट में सामने आया एक संक्रमित डोगर बस्ती का रहने वाला है. वह कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ हरियाणा के गुड़गांव से लौटा था। परिवार के अन्‍य सदस्‍यों की रिपोर्ट कभी आनी बाकी है।

इससे पहले रविवार के पंजाब में 78 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे इन सभी को मिलाकर अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3 हजार 268 हो गई है। 73 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है.

हैदराबाद से लौटे थे BSF के जवान

जानकारी मिली है कि सोमवार को कोरोना से संक्रमित मिले बीएसएफ के 16 जवान कुछ दिन पहले हैदराबाद लौटे थे। ये जवान अजनाला स्थित बटालियन में रहते हैं।

एक हफ्तें में हुई 22 मौतें

इससे पहले रविवार को अमृतसर में 2 बुजुर्गों व पठानकोट में 1 बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि जालंधर में 1 महिला की जान चली गई थी। राज्य में एक हफ्ते में 22 मौतें हो चुकी हैं। कुल मृतकों की संख्या 74 पहुंच गई है। अकेले अमृतसर में ही अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। इनमें 13 मौतें तो सिर्फ एक हफ्ते में ही हुई हैं।