महाराष्‍ट्र / टूटे सारे रिकॉर्ड, आज मिले 7 हजार से ज्‍यादा कोरोना मरीज; कुल आंकड़ा 2 लाख के पार

महाराष्‍ट्र में बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से हालात दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रहे हैं। रोजाना हजारों की तादाद में कोरोना मरीज मिल रहे है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो रिकॉर्ड 7074 नए मरीज मिले है। वहीं, आज 295 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 2,00,064 हो गई है। इस महामारी से राज्‍य में अभी तक 8 हजार 671 लोग जान गंवा चुके हैं। मुंबई कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित है। यहां अभी तक अकेले 83237 मामले सामने आ चुके हैं और 4 हजार 830 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं, मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल दो नये मामले आए और इसके साथ ही वहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2 हजार 311 हो गयी है। बृहन्मुंबई महानगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। स्थानीय निकाय ने पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा देना बंद कर दिया है। बीएमसी के अधिकारियों ने बताया कि धारावी में अब केवल 519 लोग हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 1 हजार 704 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,163 नए मामले सामने आए है। यहां कुल पीड़ितों की संख्या 83,237 हो गई है। वहीं, आज 68 लोगों की मौत भी हुई है। उपचार के बाद 1,071 लोगों को घर भेजा गया है। अब तक मुंबई में 53,463 और राज्य में 1,08,082 लोग रोग मुक्त हो चुके हैं।

पुणे के महापौर में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल ने शनिवार को कहा कि उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मोहोल ने ट्वीट किया कि हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने जांच कराई और जांच में उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और उनका उपचार चल रहा है। गौरतलब है कि भाजपा नेता शहर में अस्पतालों और कोरोना वायरस संक्रमण वाले स्थानों के लगातार दौरे कर रहे थे।