महाराष्ट्र / 3721 नए केस, 62 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 35 हजार के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3 हजार 721 नए केस सामने आए हैं और 62 मौतें हुई हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 35 हजार 796 हो गई है जबकि अब तक 6 हजार 283 लोगों की मौत हो गई है। वहीं मुंबई में अब तक 67 हजार 586 केस आए हैं और 3 हजार 737 मौतें हुई हैं। राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 49.।86% हो गया है। वहीं, मुंबई में कोरोना के कुल 67,586 मामले हैं और 3 हजार 737 लोगों की मौत हुई है। यहां अब तक 34 हजार 121 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 29 हजार 720 लोगों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1 हजार 98 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब तक 7 लाख 87 हजार 411 टेस्ट किए गए हैं। राज्य में अभी 6 लाख 1 हजार 182 लोग होम क्वारैंटाइन हैं।

मुंबई में बनाए गए 1 हजार 293 कंटेनमेंट जोन में से 871 ही एक्टिव रह गए हैं, जबकि 422 को रिलीज कर दिया गया है। एल वॉर्ड के अंतर्गत कुर्ला, साकीनाका एरिया में सबसे ज्यादा 328 कंटेनमेंट जोन थे, इनमें से 216 को रिलीज किया जा चुका है। सबसे कम 58 कंटेनमेंट जोन मलबार हिल, महालक्ष्मी और रेसकोर्स एरिया में थे। बीएमसी कमिश्नर बनने के बाद आईएस चहल ने कंटेनमेंट जोन की परिभाषा बदल दी। इसके तहत चॉल और स्लम एरिया को ही कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है।

कोरोना से संक्रमित होने वाले राज्य के करीब 75% पुलिसवाले अब ठीक हो गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 4 हजार 48 तक पहुंच चुकी है। राहत की बात ये है कि इनमें से 3 हजार पुलिसवाले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि, इस बीमारी से राज्य में 46 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। जबकि 1 हजार 48 एक्टिव केस हैं।

वहीं, तमिलनाडु में 2 हजार 710 कोरोना मामले और 37 मौतों के बाद कुल मामलों की संख्या 62 हजार 87 और मरने वालों की संख्या 794 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 27 हजार 178 है।