मध्य प्रदेश / 734 नए मरीज मिले; कुल संक्रमित 37,298, 961 लोगों की हुई मौत

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले 24 घंटों की बात करे तो 61 हजार 455 मरीज मिले वहीं, 937 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत भी हुई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,88,611 हो गई है। जिनमें से 6,19,088 सक्रिय मामले हैं, 14,27,005 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, मध्य प्रदेश की बात करे तो शुक्रवार को 734 नए मरीज मिले। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हजार 298 हो गई है। इनमें 27 हजार 621 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 8 हजार 715 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 961 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उधर, भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कोविड-19 संक्रमित मरीजों के उपचार के दौरान अब उनके परिजनों से वीडियो कॉल से बातचीत कराई जाएगी। जिससे कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को उनके उपचार और दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं से आश्वस्त कराया जा सकें।

हमीदिया अस्पताल में हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर स्थापित कर कोविड-19 भर्ती मरीजों से बातचीत के लिए जल्दी ही आदेश जारी किया जाएगा। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने हमीदिया अस्पताल की कोविड-19 समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ अरुणा कुमार, संयुक्त आयुक्त अनिल द्विवेदी, सहित समाजसेवी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।

इंदौर में कोरोना

इंदौर में शुक्रवार रात को कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 184 पर पहुंच गया। यह संख्या 16 अप्रैल के बाद सबसे अधिक है, जब 178 मरीज मिले थे। 2261 सैंपल्स की रिपोर्ट में आए इन मरीजों से पॉजिटिव रेट भी 8.13 हो गया। अगस्त के सात दिन में ही 895 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि प्रशासन का कहना है कि उसने सैंपलिंग और टेस्ट भी बढ़ा दिए हैं।

शुक्रवार को रिकॉर्ड 2961 सैंपलिंग हुई। जिले में अब तक 1 लाख 51 हजार 795 सैंपलों की जांच हो चुकी है। अब शहर में पॉजिटिव मरीज 8 हजार 343 हैं, जबकि 330 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 5 हजार 851 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 162 हो गई है।

रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा


अनलॉक-3 के तहत प्रदेश सरकार लोगों को कुछ और छूट देने जा रही है। भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में अब सिर्फ रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा। यानी बाजार, होटल, रेस्टोरेंट दो घंटे और खुल सकेंगे। इसकी गाइडलाइन शुक्रवार को जारी की जाएगी। यदि किसी जिले में विशेष परिस्थितियां बन रही हैं तो वहां लॉकडाउन का फैसला राज्य स्तर पर चर्चा के बाद ही होगा।

बिना लक्षण वाले मरीजों के ‘होम आइसोलेशन’ तथा संदिग्ध मरीजों के ‘होम क्वारेंटाइन’के लिए गाइडलाइन जल्द आएगी। राजधानी में गुरुवार को 4 लोगों की मौत हो गई।