केरल में पिछले 24 घंटे में मिले 12,818 नए कोरोना मरीज, 122 की मौत

देश के लिए फिलहाल केरल चिंता का सबब बना हुआ है। दरअसल, केरल में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। आज गुरुवार को 12,818 नए मरीज मिले वहीं, 122 लोगों की मौत भी हुई। इससे पहले यानी बुधवार को 17,481 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 106 लोगों की मौत हुई थी। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात है वो यह कि राज्य में कोविड पॉजिटिविटी रेट 12.38% है।

केरल में कोविड पॉजिटिविटी रेट के चलते प्रशासन की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। पॉजिटिविटी रेट की बढ़ोतरी को देखते हुए केरल सरकार राज्य में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग अभियान की भी शुरुआत करने जा रही है।

दो दिन का सम्पूर्ण लॉकडाउन

कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केरल में एक फिर संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन सिर्फ शनिवार 24 और रविवार 25 जुलाई को रखा गया है। केरल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, 24 और 25 जुलाई (शनिवार और रविवार) को 12 और 13 जून 2021 को जारी दिशा निर्देशों के साथ पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।

प्रतिबंधों में फिलहाल ढील नहीं

केरल सरकार ने कहा कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंध और मौजूदा श्रेणी-वार छूट जारी रहेगी और कोई अतिरिक्त छूट नहीं दी जाएगी। सरकार ने कहा कि नागरिकों के जीवन के अधिकार और वायरस के प्रसार को रोकने पर ध्यान देने के लिए राज्य को दिए गए उच्चतम न्यायालय के निर्देश के कारण यह फैसला किया गया।

मंगलवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि राज्य में चल रहीं कोविड-19 पाबंदियां एक और हफ्ते के लिए जारी रहेंगी, क्योंकि औसत जांच संक्रमण दर 10% से ऊपर बनी हुई है। मुख्यमंत्री का बयान ऐसे वक्त में आया है जब बकरीद से पहले संक्रमण के उच्च दर वाले इलाकों में लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने के राज्य सरकार के फैसले को उच्चतम न्यायालय ने अनुचित करार दिया था।