कोरोना / देश में टूट रहा रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में 9,304 नए मामले; अब तक 6 हजार से ज्यादा हुई मौतें

भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 16 हजार 824 हो गई। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,304 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में ही इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 260 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3,804 लोग ठीक हुए हैं। देश में कुल मौतों की संख्या 6 हजार 75 तक पहुंच गई है। राहत की बात है कि करीब 50% यानी 1 लाख 4 हजार 107 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। अभी देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 6 हजार 737 है। पिछले कुछ दिनों में मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां कुल मरीजों का आंकड़ा करीब 75 हजार है। अब तक 2 हजार 587 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 32 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। अभी करीब 40 हजार एक्टिव केस हैं। बुधवार को यहां 2 हजार 560 मरीज मिले। राज्य में रिकॉर्ड 122 मरीजों की मौत हुई। इसमें से अकेले मुंबई में 49 मरीजों ने दम तोड़ा।महाराष्ट्र पुलिस ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 47 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। इसके साथ राज्य में अब तक 2 हजार 556 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं।

दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, यहां अब तक करीब 26 हजार केस सामने आए हैं, जिसमें 208 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के कुल केस के मामले में तीसरे नंबर पर दिल्ली है। अब तक यहां 23 हजार 645 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 606 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9542 लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 1 हजार 513 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कुल एक्टिव केस 13 हजार 497 हैं। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 1 हजार 298 नए मामले सामने आए थे, जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी।

वहीं, मध्य प्रदेश में बुधवार को 168 नए पॉजिटिव मिले। इनमें भोपाल में 41, ग्वालियर और इंदौर में 27-27 संक्रमित मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 588 हो गई। वहीं, मरने वालों को आंकड़ा 371 हो गया।

वहीं, गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार 100 हो गया है, जिसमें 1122 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, राजस्थान में बुधवार को 279 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 652 तक पहुंच गई है। आज मिले मामलों में भरतपुर में 88, जयपुर में 55, जोधपुर में 20, पाली और नागौर में 19-19, अलवर में 13, झालावाड़ में 10, सीकर में 7, अजमेर में 6, डूंगरपुर में 5, कोटा में 4, टोंक, सिरोही, धौलपुर, दौसा, बारां और राजसमंद में 3-3, उदयपुर, सवाई माधोपुर, चूरू, भीलवाड़ा और करौली में दो-दो चित्तौड़गढ़ में एक संक्रमित मिले। वहीं, 4 दूसरे राज्यों से आए व्यक्ति भी पॉजिटिव आए। वहीं आज 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में चार, जोधपुर और बारां में एक-एक मौत हुई। जिसके बाद राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 209 पहुंच गया।

उत्तर प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 8,870 है, जिसमें 230 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य में बुधवार को 168 संक्रमित मिले।