देश में 30 जनवरी को आया था कोरोना का पहला मामला, आज हम 1 लाख के पार

कोरोना की रफ्तार देश में थमने का नाम नहीं ले रही है। 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का अब चौथे चरण में हैं इसके साथ ही कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। मंगलवार को देश में कुल मामलों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत दुनिया का 11वां ऐसा देश है, जहां पर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस हैं। देश में करीब 110 दिनों में कुल मामलों की संख्या एक लाख के आंकड़े को छू गई है।

19 मई की सुबह जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल 101139 मामले सामने आ चुके है वहीं 3163 लोगों की मौत हो चुकी है। 39174 ठीक हो चुके है और 58802 कुल एक्टिव केस अभी है।
कोरोना की रफ्तार / 12 दिन में 50 हजार से एक लाख के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

आपको बता दे, देश में पहला मामला 30 जनवरी, 2020 केरल में आया था। यहां वुहान से लौटे एक छात्र में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे और वह पॉजिटिव निकला था। उसके बाद देश में शुरुआती तीन केस केरल में ही आए थे। इसके बाद 10,000 मामले सामने आने में 75 दिन लगे। 14 अप्रैल को भारत ने 10,000 कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा पार किया। हालांकि, इसके बाद कोरोना ने अपने रफ़्तार पकड़ी और हर दिन कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी देखी गई है। शुरुआती 10 हजार केस आने के बाद भारत में तेजी से बढ़े मामले।

कोरोना की रफ्तार

10 हजार से 20 हजार केस - 8 दिन में

20 हजार से 30 हजार केस - 7 दिन में

30 हजार से 40 हजार केस - 4 दिन में

40 हजार से 50 हजार केस - 4 दिन में

50 हजार से 60 हजार केस - 3 दिन में

60 हजार से 70 हजार केस - 2 दिन में

70 हजार से 80 हजार केस - 3 दिन में

80 हजार से 90 हजार केस - 2 दिन में

90 हजार से एक लाख केस - 2 दिन में

5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए

दिन - मामले
17 मई - 5015
16 मई - 4792
18 मई - 4629
10 मई - 4311
14 मई -3943

किस राज्य में कितने संक्रमित

महाराष्ट्र में कुल केस: 35058, 1249 मौत

गुजरात में कुल केस: 11745, 694 मौत

तमिलनाडु में कुल केस: 11760, 82 मौत

दिल्ली में कुल केस: 10054, 168 मौत

राजस्थान में कुल केस: 5629, 139 मौत

मध्यप्रदेश में कुल केस: 5236, 252 मौत

उत्तरप्रदेश में कुल केस: 4605, 118 मौत

पश्चिम बंगाल में कुल केस: 2825, 244 मौत

आंध्रप्रदेश में कुल केस: 2432, 50 मौत

पंजाब में कुल केस: 1980, 37 मौत

आपको बता दे, लगातार मामलों की बढ़ोतरी का एक कारण अधिक संख्या में हो रही टेस्टिंग भी बताया जा रहा है। देश में अब 90 हजार से अधिक टेस्ट रोजाना हो रहे हैं, अबतक देश में 23 लाख से अधिक कोरोना वायरस के टेस्ट हो चुके हैं।