हरियाणा / 189 नए केस मिले, 3000 पार हुआ मरीजों का आंकड़ा

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 189 नए मरीज सामने आए इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार पार करते हुए 3143 पहुंच गया है। गुरुवार को गुड़गांव में 112, फरीदाबाद में 35, रोहतक में 13, हिसार में 8, पलवल में 7, नूंह में 4, भिवानी में 4, करनाल में 3, पानीपत में 1, सिरसा और अम्बाला में 1-1 मरीज सामने आए है।

वहीं गुरुवार को कोरोना से 26वीं मौत हो गई। 49 वर्षीय व्यक्ति ने करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। करनाल में कोरोना से यह दूसरी मौत है। इससे पहले भी एक बुजुर्ग ने दम तोड़ा था। करनाल के कर्ण विहार का 49 वर्षीय प्रतीम शर्मा बहादुरगढ़ की एक जूते बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। वह सप्ताह में एक दिन घर आता था। उसे 31 मई के दिन बुखार था। उन्होंने दवाई ली, जिससे उन्हें आराम हो गया। मंगलवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे आरपीआईआईटी, बसताड़ा में भर्ती हो गए। वहां उनकी तबीयत बिगड़ी तो अमृतधारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लाया गया। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को उनकी मौत हो गई। रात में उनका कोरोना वायरस का सैंपल लिया गया था। गुरुवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिला प्रशासन ने कोविड-19 मरीज के प्रोटोकॉल के हिसाब से उनका अंतिम संस्कार करवा दिया है।

हरियाणा में 1 हजार 98 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय प्रदेश में 2 हजार 22 एक्टिव मरीज मौजूद हैं। प्रदेश में अभी तक 1 लाख 30 हजार 231 के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक लाख 12 हजार 506 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 4 हजार 582 की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। रिकवरी रेट 34.95 फीसदी पहुंच गया है। अब मरीज 6 दिन में दोगुने हो रहे हैं।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 143 पहुंचा

प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 और इटली से लौटे 14 नागरिकों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 3142 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 1307, फरीदाबाद में 522, सोनीपत में 261, झज्जर में 103, रोहतक में 110, पलवल में 86, नूंह में 82, नारनौल में 70, अंबाला में 70, करनाल में 69, पानीपत में 66, हिसार में 69, सिरसा में 48, भिवानी में 49, कुरुक्षेत्र में 37, जींद में 32, कैथल में 30, पंचकूला में 27, फतेहाबाद में 25, रेवाड़ी में 23, चरखी-दादरी में 13 और यमुनानगर में 9 संक्रमित मिले।

14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1098 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 288, फरीदाबाद में 168, सोनीपत में 158, झज्जर में 92, नूंह में 66, पानीपत में 46, अंबाला में 40, पलवल 48, पंचकूला में 26, जींद में 24, नारनौल में 21, कुरुक्षेत्र में 18, करनाल में 25, सिरसा में 13, यमुनानगर में 9, रोहतक में 10, भिवानी और फतेहाबाद में 7-7, कैथल 6, हिसार में 5, रेवाड़ी में 4 तथा चरखी-दादरी में एक मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।