हरियाणा में 928 हुए कुल संक्रमित, राज्य में रिकवरी रेट में हुआ इजाफा

कोरोना वायरस मरीजों की संख्या सोमवार को हरियाणा में 928 तक पहुंच गई है। सोमवार को प्रदेशभर में 18 नए मरीज सामने आए हैं। अगर नए मरीजों की बात करें तो गुड़गांव में एक बार फिर 7 मरीज मिले। इसके साथ-साथ फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार में 3-3, महेंद्रगढ़ व करनाल में 1-1 मरीज मिला है। हरियाणा में इस समय 316 एक्टिव मरीज मिले हैं। वहीं, 36 मरीज अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।

हरियाणा / लॉकडाउन में BJP की मंत्री कमलेश ढांडा के लिए खुले मंदिर के द्वार, करवाई गई पूजा अर्चना

रिकवरी रेट में हुआ इजाफा

सोमवार को प्रदेशभर से 36 मरीज ठीक हुए हैं। इससे रिकवरी रेट में भी इजाफा हुआ है। अब प्रदेश का रिकवरी रेट 64.44% पहुंच गया है। सोमवार को सोनीपत से 18 मरीज, गुड़गांव से 10 मरीज, महेंद्रगढ़ से 4 मरीज, रोहतक और नूंह से दो-दो मरीज ठीक हुए। प्रदेश में अब कुल 598 मरीज ठीक हो गए हैं। इनमें गुरुग्राम में 114, फरीदाबाद में 77, सोनीपत में 93, नूंह में 60, झज्जर में 53, अंबाला में 40, पलवल 36, पानीपत में 30, पंचकूला में 23, जींद में 15, करनाल में 9, यमुनानगर में 8, सिरसा में 6, रोहतक में 4, महेंद्रगढ़ में चार, भिवानी और हिसार में तीन-तीन, कैथल, कुरुक्षेत्र में दो-दो, चरखी दादरी, फतेहाबाद एक-एक मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है। 14 मरीज इटली के भी ठीक हुए हैं।

करनाल / संक्रमित व्यक्ति की बेटी भी मिली कोरोना पॉजिटिव

इंद्री खण्ड के चौगावां के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) मिली है ,जबकि परिवार के अन्य सदस्यों के टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। वर्तमान में यहां आठ केस एक्टिव हैं, इन आठ केसों में एक व्यक्ति का केस रविवार को इंद्री के चौगावां गांव में मिला है। चौगावां का रहने वाला कोरोना संक्रमित दो दिन पहले ही गुड़गांव से आया था।

सिविल सर्जन डॉ अश्विनी आहूजा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से ग्रस्त व्यक्ति की 14 दिनों की हिस्ट्री जिस जिले की होती है, मरीज को उसी जिले में गिना जाता है। रविवार को चौगावां वासी जोकि गुड़गांव की एक कंपनी में काम करता है वह 16 मई को अपने घर आया था और किसी सर्जरी के लिए मुलाना के मेडिकल कॉलेज में सर्जरी करवाने गया था।

राज्य में कहां कितने मरीज

गुरुग्राम में 211,
फरीदाबाद में 150,
सोनीपत में 137,
झज्जर में 90,
नूंह में 65,
अंबाला में 42,
पलवल में 39,
पानीपत में 38,
पंचकूला में 25,
जींद में 20,
करनाल में 19,
रोहतक में 12,
रेवाड़ी में 9,
सिरसा, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़ व यमुनानगर में 8-8,
हिसार में 7,
भिवानी में 6,
कैथल में 5,
चरखी-दादरी में 4,
भिवानी में 3

इसके अलावा, मेदांता अस्पताल गुड़गांव में 14 इटली के नागरिकों को भी भर्ती करवाया गया था, जिन्हें हरियाणा ने अपनी सूची में जोड़ा है।