दिल्‍ली / मंगलवार को मिले कोरोना के 4263 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 2.25 लाख के पार

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी आ गई है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 4263 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,25,796 हो गया है। वहीं, इस बीमारी की वजह से अब तक 4806 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 4263 नए मामलों के साथ न सिर्फ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,25,796 हो गया है बल्कि एक्टिव केसों में भी इजाफा हो गया है। दिल्‍ली सरकार के मुताबिक, इस समय 29787 एक्टिव केस हैं, जो कि कभी घटकर 10 हजार के पास पहुंच गए थे। हालांकि इसमें से 16,576 कोरोना मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, अब तक 1,91,203 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

दिल्‍ली सरकार के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 36 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक केंद्र शासित प्रदेश में 4 हजार 806 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 3 हजार 81 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए हैं।

दिल्‍ली सरकार के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 62 हजार 669 टेस्ट (आरटीपीसीर- 10 हजार 398, एंटीजन- 52 हजार 271) किए हैं। वहीं, दिल्ली में अब तक कुल 22,46,985 टेस्ट हुए हैं। इसके अलावा दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर 10.05% है, तो रिकवरी रेट- 84.67% है। जबकि एक्टिव केसों की दर 13.19% है। अगर दिल्‍ली के डेथ रेट की बात करें तो ये 2.13% है।