दिल्ली में एक दिन में 107 नए कोरोना मरीज मिले, ये पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 107 नए संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़े 28 जून के बाद सबसे ज्यादा है। इस संक्रमण से 10 दिन बाद दिल्ली में एक मौत भी हुई है यानी कोरोना से अब तक मौतों का कुल आंकड़ा 25,101 हो गया है। यहां कोरोना की वजह से दिसंबर में 3, नवंबर में 7, अक्टूबर में 4 और सितंबर में 5 मौतें हुई है।

कोरोना वायरस केस में इजाफा के साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 0.17 फीसदी हो गई है। इससे पहले 22 जून को 0.19 फीसदी दर आंकी गई थी।

राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 540 है। इनमें 255 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। 24 घंटे में सामने आए 107 मामलों को मिलाकर संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब तक 14.42 लाख पहुंच गया है और 50 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है। लिहाजा राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.037 फीसदी और रिकवरी रेट 98.22 फीसदी है। इसके अलावा, राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के केस बढ़ रहे हैं। राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की संख्या 22 पहुंच गई है।

आपको बता दे, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से टेंशन बढ़ने लगी है। देश में रविवार को ओमिक्रॉन के कुल मामले 150 पार कर गए, जिसमें सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति महाराष्ट्र की बनी हुई है। यहां रविवार को ओमिक्रॉन के 6 नए केस मिलने के बाद अब कुल 54 मामले हो गए हैं।