दिल्ली में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, 24 घंटे में मिले 11,491 नए मरीज, 72 की मौत

दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर केजरीवाल सरकार को परेशान करने वाली है। बीते 24 घंटे में कोरना के 11 हजार 491 नए मामले सामने आए हैं और 72 मरीजों की मौत भी हुई। यह आंकड़ा राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 38,095 हो गई है। दिल्ली में इस साल इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक मामला रविवार को ही आया था, जिसमें 10,732 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। आज मिले मरीजों के बाद अब दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7, 36, 688 हो गई है। इनमें से 6,87,238 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक दिल्ली में 11,355 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में पिछले 10-15 दिनों में कोरोना के मामले में तेजी से उछाल आया है। इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 12.44% हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी हो तभी अब घर से बाहर निकलें और कोरोना को फैलने से रोकने में सहयोग करें। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

दिल्ली सरकार ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले के बावजूद दिल्ली के कोविड केयर सेंटर के 5525 बेड में से केवल 190 बेड भरे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जरूरत के अनुसार दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर अस्थाई कोविड केयर सेंटर स्थापित किए जाएंगे। साथ ही हमने केंद्र सरकार से भी अपने अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने का अनुरोध किया है।

दिल्ली मे बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सरकार ने 14 प्राइवेट अस्पतालों कर पूरी तरह से कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है। अगले आदेश तक ये अस्पताल किसी भी गैर कोरोना मरीज को भर्ती नहीं कर सकेंगे। इनमें अपोलो अस्पताल, सर गंगा राम अस्पताल, होली फैमिली, महाराजा अग्रसेन, मैक्स शालीमार बाग, फोर्टिस शालीमार बाग, मैक्स साकेत, वैंकेटेश्वर, श्री बालाजी एक्शन, जयपुर गोल्डन, माता चानन देवी, पुष्पावती सिंगानिया, मनिपाल और सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शामिल हैं। इसके साथ ही 19 निजी अस्पतालों को अपने 80 फीसदी ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया है। 82 निजी अस्पतालों के 60 फीसदी ICU बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने को कहा गया है। इसके अलावा 101 अस्पतालों को 60 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ही दिल्ली में कोरोना के मामलों की समीक्षा की थी।