कोरोना ने बढ़ाई केजरीवाल की चिंता, आज दोपहर तक सामने आए रिकॉर्ड 660 नए केस, 14 की मौत; कुल आंकड़ा 12 हजार के पार

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आज दोपहर तक आए नए मामलों ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां 660 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं आज 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 12,319 हो गई है और मौत का आंकड़ा 208 पर पहुंच गया है। यह लगातार चौथा दिन है जब दिल्ली में 500 या इससे अधिक मामले आए हैं।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 12,319 पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 208 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में बीते चार दिनों में ही दिल्ली में 2100 से ज्यादा केस आए हैं।

इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे, तब 571 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में 600 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

बीते चार दिनों में आए केस
19 मई - 500
20 मई - 534
21 मई - 571
22 मई - 660

केजरीवाल ने जताई सकरात्मक उम्मीद

एक तरफ जहां दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सकरात्मक उम्मीद जताते हुए एक ट्वीट किया और कहा कि जल्द ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों से ज्यादा संख्या उन लोगों की होगी जो इलाज के बाद अस्पताल से ठीक होकर घर लौट गए होंगे।

केजरीवाल के मुताबिक, उन्हें अपने डॉक्टरों और नर्सों की टीम पर गर्व है, जिन्होंने कोविड मरीजों से सबसे बेहतर तरीके से इलाज किया है। दिल्ली में जल्द ही इलाज के बाद अस्पतालों से ठीक होकर घर लौटने वाले लोगों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा होगी।