दिल्ली / पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1142 नए मरीज; बुराड़ी में शुरू हुआ 450 बेड का कोविड विशेष अस्पताल

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1142 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को 2137 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 29 हजार 531 हो गई है। राजधानी में अब तक 1 लाख 13 हजार 68 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 3 हजार 806 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी 12 हजार 657 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि शनिवार को राजधानी में 5 हजार 690 आरटी-पीसीआर जांच और 14 हजार 819 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 9 लाख 29 हजार 244 जांच की गई हैं।

बुराड़ी में शुरू हुआ 450 बेड का कोविड विशेष अस्पताल

शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली के बुराड़ी में 450 बेड का नया कोविड विशेष अस्पताल का उद्घाटन किया। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में अभी 250 और बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसमें सिर्फ कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के उद्धाटन अवसर पर कहा कि फिलहाल बुराड़ी अस्पताल को 450 बेड के साथ शुरू किया जा रहा है। हालांकि, यहां पर 700 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा इस अस्पताल से दिल्ली के निवासियों को इलाज में काफी मदद मिलेगी और आने वाले समय में यह अस्पताल आसपास के लोगों की सेवा करेगा। यहां हर तीसरे बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही 125 बेड पर सिलिंडर से ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी।

केजरीवाल ने कहा कि डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, केंद्र और दिल्ली सरकार के सहयोग से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी पाई है, लेकिन अभी जीत हासिल नहीं की है। पिछले एक महीने से कोरोना के केस कम हुए हैं और मृत्यु दर भी घटी है, जबकि रिकवरी दर में वृद्धि हुई है और संक्रमण दर भी 10 फीसदी से नीचे आ गई है। यह सबकी मेहनत की बदौलत हुआ है। इसके लिए वह सभी डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, अधिकारियों को बधाई देते हैं।