छत्तीसगढ़ में बीते दिन मिले 1460 नए कोरोना मरीज, 23 की मौत

छत्तीसगढ़ में बीते दिन 1460 नए कोरोना मरीज मिले 3838 ठीक हुए वहीं, 23 मरीजों की मौत हुई है। कल मिले मरीजों के बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,78,220 हो गई है। ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 9,38,081 हो गया है, राज्य में 26,977 एक्टिव मरीज हैं। राज्य में सक्रमण से 13,162 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,56,214 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3108 लोगों की मौत हुई है।

इन जिलों में मिले मरीज

जिला - मरीज

रायपुर - 71
दुर्ग - 41
राजनांदगांव - 13
बालोद - 35
बेमेतरा - 16
कबीरधाम - 18
धमतरी - 87
बलौदाबाजार - 80
महासमुंद - 74
गरियाबंद - 15
बिलासपुर - 23
रायगढ़ - 104
कोरबा - 60
सूरजपुर - 97
बलरामपुर - 59
जशपुर -117
बस्तर - 67
कोंडागांव - 32
दंतेवाड़ा - 33
सुकमा - 82
कांकेर - 14
नारायणपुर - 28
बीजापुर - 36

50,000 से अधिक लोगों की मौत

वहीं, छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौत के आकड़ों को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी विधायक बृजमहोन अग्रवाल ने कोरोना से मौत के आकड़ों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि अगर सभी जिलों के आकड़ों को सही से देखा जाए तो यहां 50,000 से अधिक मौतें हुई हैं।