भोपाल / दो दिन की राहत के बाद फिर बढ़े कोरोना मरीज, सीएम की अपील- खुद को बचाएं और सतर्क रहें

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संक्रमण मुक्त होने पर आज सुबह उन्हें चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वह अपने घर लौट आए हैं। सीएम ने सभी का आभार जताते हुए कहा है कि खुद को कोरोना से बचाइए और सावधान रहें। चौहान ने अस्तापाल से छुट्टी होने के बाद ट्वीट में कहा है 'मेरे प्रदेशवासियों मेरी आपसे प्रार्थना है कि कोरोना से अपने आपको बचाइए, सावधान रहिए। इसे हराने का यही तरीका है। सरकार इलाज़ व स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था कर रही है लेकिन आप भी सहयोग कीजिये। हमारा संकल्प है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे।' वहीं, भोपाल में दो दिन की राहत के बाद बुधवार को फिर से डेढ़ सौ से ज्यादा 162 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही अब यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 हजार 233 हो गई है। वहीं संक्रमण से आज शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद की मौत हो गई है। इस कोरोना वॉरियर के निधन के साथ ही भोपाल में मृतकों की संख्या 198 पहुंच गई है।

लॉकडाउन के आखिरी दिन यानि सोमवार को 124 और मंगलवार को 108 संक्रमित मिले थे। ये लॉकडाउन का ही असर था, लेकिन मंगलवार से लॉकडाउन पूरी तरह से खुल गया है, इसके दूसरे ही दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। राजधानी में अब तक 4 हजार 500 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, वहीं एक्टिव केस 2 हजार 300 पार कर गया है, जो राज्य में सबसे अधिक हैं।

प्रशासन की टीम ने कोरोना गाइडलाइन और एसओपी का पालन नहीं करने पर छह नंबर, शिवाजी नगर स्थित मार्केट के सभी दुकानदारों को कोरोना संक्रमण के चलते हिदायत दी गई है। एसओपी का पालन नहीं करने पर एक दुकान को सील किया कर दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रतिष्ठान, दुकानदारों को समान बेचते समय दुकानदार और ग्राहक को मास्क लगाने और 6 फीट की दूरी बनाने को कह रहे हैं। पुलिस ने छह नंबर मार्केट में दुकानों के सामने रखे सामान को अंदर कराया गया और रस्सी बंधवाई गई।

इंदौर में मिले 122 मरीज

इंदौर की बात करे तो मंगलवार रात को फिर से 122 नए मरीज सामने आए। 1978 सैंपलों की जांच में 1 हजार 844 मरीज निगेटिव पाए गए। अगस्त के चार दिनों में 424 संक्रमित मिले हैं। जबकि 7 मरीजों की जान गई है। अब तक जिले में 1 लाख 45 हजार 513 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 7 हजार 857 संक्रमित पाए गए है। अब तक 5 हजार 684 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, 322 की जान जा चुकी है। जिले में अभी 1 हजार 851 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।