आंध्र प्रदेश: पिछले 24 घंटे में मिले 1,540 कोरोना मरीज, 2,304 हुए ठीक; 19 की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,540 नए मरीज सामने आए। 2,304 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 19 और मरीजों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के हॉटस्पॉट रहे पूर्वी गोदावरी में मंगलवार को संक्रमण के सिर्फ तीन मामले आए जो करीब पांच महीने में किसी भी जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे कम मामले हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी गोदावरी जिले में सिर्फ 53 लोगों की जांच हुई जिसमें तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रतिदिन जिले में करीब 6,000 जांच हो रही थी और पिछले कुछ हफ्तों से जिले में रोजाना औसत 400 से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे थे। पूर्वी गोदावरी संक्रमण के मामले में राज्य में अब तक शीर्ष पर रहा है, जहां संक्रमितों की संख्या 2,75,975 है।

कल मिले मरीजों के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19,57,932 हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में 20,965 लोगों का उपचार चल रहा है और कुल 19,23,675 लोग स्वस्थ हुए हैं तथा 13,292 लोगों की मृत्यु हुई है। चित्तूर जिले में 280, कृष्णा में 263, एसपीएस नेल्लोर में 210, प्रकाशम में 176, पश्चिम गोदावरी में 168, गुंटूर में 152 और विशाखापत्तनम में 112 नए मामले आए और शेष जिलों में 60 से कम मामले आए। पिछले 24 घंटे में प्रकाशम में 5, चित्तूर में 4, पूर्वी गोदावरी, गुंटूर, कृष्णा और एसपीएस नेल्लोर में 2-2 और कडप्पा और श्रीकाकुलम में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।