कोरोना : देश में 548 जिलें लॉकडाउन, 492 संक्रमित, दुनियाभर में 16,500 से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश के 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 548 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 492 हो गई है। दुनियाभर में 3,79,000 से ज्यादा मामले हो गए हैं, जबकि 16,500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पहले दिन लोगों ने लॉकडाउन का अच्छे से पालन नहीं किया, इसलिए अब कई जगह कर्फ्यू लगाया जा रहा है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का आदेश है। ICMR (Indian Council Of Medical Research) की एक ताजा स्टडी में दावा किया गया है कि अगर सख्ती से घरों में रहने का ये फॉर्मूला सफल हो जाए तो कोरोना को बहुत हद तक हराया जा सकता है। भारत में कोरोना वायरस अभी स्टेज 2 पर है और तीसरे स्टेज की ओर बढ़ रहा है। इस स्टेज में कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड होता है। यानी कोरोना वायरस का सामुदायिक संक्रमण। अगर ये होने लगा तो हालात बेकाबू हो जाएंगे। ICMR के अनुसार, सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) से कोरोना वायरस के कुल संभावित मामलों की संख्या 62% तक कम हो जाएगी साथ ही पीक केसों की संख्या 89% तक गिर सकती है। नोएडा पुलिस ने सोमवार को जिले में लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए 1995 वाहनों का चालान किया गया और 96 एफआईआर दर्ज कीं।

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद कोरोना वायरस महामारी की वजह से नमाजियों के लिए 31 मार्च तक बंद रहेगी। जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने सोमवार को कहा कि बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तहत इस बाबत फैसला लिया गया है, क्योंकि विदेश से लौटने वाले कई लोग मस्जिद में नमाज अदा करने आते हैं।

इटली में 6000 से ज्यादा मौतें

कोरोना का सबसे ज्यादा असर इटली में हुआ है, जहां 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दुनिया के सभी कोनों में 'तत्काल वैश्विक संघर्षविराम' का आह्वान किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह समय सशस्त्र युद्ध को पूरी तरह रोकने और कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का है। फ्रांस में कोरोना वायरस से 186 और लोगों की मौत हो गई है। विदेश मंत्री ने सोमवार को बताया कि इन मौतों के साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 860 हो गई है।

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले 32 हो गए है. सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोगों से आह्वान किया कि वे 31 मार्च तक घोषित लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें नहीं तो मजबूरी में सख्ती करनी पडे़गी और बुधवार से कर्फ्यू लगाना पडे़गा।