कोरोना की चेन, महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 4 लोगों ने 12 सदस्यों को लिया संक्रमित

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बनकर टूट पड़ा है, इस वायरस से 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है, वहीं 23 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके है। भारत में भी इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां अभी तक 700 संक्रमित मामलें सामने आ चुके है वहीं, इस वायरस से होने वाली मौत का आकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। देश में इस वायरस का सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 130 तक पहुंच गई है। यहां एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 19 मार्च को सांगली जिले के इस्लामपुर गांव में रहने वाले इस परिवार के पहले 4 सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया था। 23 मार्च को इन सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये चारों सउदी अरब से हज करके लौटे थे। इसके बाद 25 मार्च तक, इस परिवार के 5 और सदस्य पॉजिटिव पाए गए। गुरुवार को एक दिन बाद तीन और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद इस परिवार के कुल 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 11 सांगली के इस्लामपुर गांव से है, जबकि एक कोल्हापुर जिले के पेठवाडगांव निवासी है। यह हज से लौटे अपने रिश्तेदार से मिलने आई थी।

सांगली जिला कलेक्टर अभिजीत चौधरी ने बताया कि गुरुवार को तीन नए केस पॉजिटिव पाए गए, सभी रिलेटिव हैं। उन्होंने बताया कि उनका सैंपल टेस्ट हुआ जिसे पुणे के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑर वाइरॉलजी (एनआईवी) भेजा गया। कलेक्टर ने यह भी बताया कि तीन रिश्तेदारों में से एक पेठवडगांव से है।

सांगली जिला सिविल सर्जन संजय सलूंखे ने बताया कि हम पहले से ही परिवार के करीबी रिश्तेदारों के 11 स्वैब सैंपल भेज चुके हैं जो पॉजिटिव केसों के संपर्क में आए होंगे। इनके नतीजे शुक्रवार को आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि दूसरी टीम इस्लामपुर भेजी गई है जहां से 23 और नमूने लिए जाएंगे। उन्हें घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है।

पंजाब में एक शख्स ने 6 दिन में 21 लोगों को किया संक्रमित

कोरोना वायरस कितना खतरनाक है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 18 मार्च को पंजाब के नवांशहर में कोरोना वायरस से मरने वाले शख्स 70 साल के बलदेव सिंह ने 6 दिन में ही 21 लोगों को कोरोना संक्रमण से पीड़ित कर दिया। नवांशहर के पठलावा में जर्मनी से वाया इटली लौटे बलदेव सिंह की 18 मार्च को मौत हो गयी थी लेकिन जो भी इनके संपर्क में आया उनमें से कई कोरोना पॉजिटिव हो गए। मंगलवार को मिले 3 नए मामलों में से 2 बलदेव सिंह का पोता और दोहता हैं। अभी तक जिले में मिले सभी मामले मृतक बलदेव सिंह से ही संबंधित हैं।

बलदेव सिंह से ऐसे बनी कोरोना की चेन


21 मार्च - 3 बेटे, 2 बेटियां, 1 पोती, 1 साथी
22 मार्च - 2 बहुएं, 2 पोती, 2 साथी, 1 सरपंच
23 मार्च -1 पोता
24 मार्च - 1 दोहता, 2 पोते, 1 साढ़ू, 1 सलहज, 1 साढ़ू का बेटा