बिहार : लॉकडाउन 15वां दिन - बड़ी राहत, खुलेंगी मांस, मछली और अंडे की दुकानें

कोरोना महामारी ने दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है। भारत भी इसके कहर से अछूता नहीं है। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5194 हो चुकी है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 149 तक पहुंच गया है। हालांकि, 402 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं।

कोरोना के खिलाफ एक्शन तेज

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना पर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है। कोरोना के विशेष अस्पताल और सेंटर बनेंगे। देश के हर जिले में कोरोना पर काम हो रहा है। जरूरत पड़ने पर हम स्टेडियम का इस्तेमाल करेंगे। केस बढ़ने के साथ हमारा एक्शन तेज होता जा रहा है।लव अग्रवाल ने आगे बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 773 केस सामने आए हैं। अब तक 149 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को 32 लोगों की मौत हुई।यह सुनिश्चित किया जाता है कि न केवल आज बल्कि भविष्य में भी एचसीक्यू (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन) की कोई कमी नहीं होगी।

मांस, मछली और अंडे की दुकानों को खुला रखने का निर्देश

वहीं, बिहार सरकार ने कोरोना लॉकडाउन में अब मांस, मछली और अंडे की दुकानों को खुला रखने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कृषि और कृषि से संबंधित क्षेत्र को लॉकडाउन के दायरे से बाहर रखा गया है। कृषि विभाग के सचिव डॉक्टर एन सरवन कुमार ने बताया कि किसानों की फसल कटाई भी लॉकडाउन से बाहर रखा है। किराना स्टोर वालों को पूर्व की तरह शाम छह बजे तक ही दुकान को खुला रखने का निर्देश है। बिहार में सुधा के चार सौ से अधिक मिल्क पार्लर अब रात आठ बजे तक खुले रहेगें। कृषि सचिव ने कहा कि सभी वैज्ञानिक संस्था का कहना है कि कोरोना संक्रमण से मीट मछली और अंडे का मतलब नहीं है। इसलिए बिहार में सभी मछली, मीट और चिकेन दुकान को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है।

बता दे, बिहार में संक्रमितों की संख्या 38 पर पहुंच गई है। इनमें 15 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे गई है और एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।