कोरोना वायरस: स्पेन में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, 832 लोगों की गई जान

यूरोप के देशों में कोरोना ने भयानक कोहराम मचा रखा है। इटली के बाद अब स्पेन बेहद दर्दनाक हाल झेल रहा है। यहां कोरोना वायरस के कारण एक दिन में सबसे ज्यादा 832 मौते हों गई। स्पेन में कोरोना वायरस के इन्फेक्शन से मरने वालों का आंकड़ा 5,690 पर पहुंच गया है। यहां पिछले 24 घंटे में 8000 नए केस दर्ज किए गए। स्पेन की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक 72,248 लोगों को इन्फेक्शन हो चुका है, 4,575 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और 12,285 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार को रेकॉर्ड 769 लोगों की मौत हो गई थी। स्पेन में सबसे खराब हालात मैड्रिड में हैं, जहां एक मेकशिफ्ट मुर्दाघर बनाने की जरूरत पड़ गई।

वहीं, इटली की बात करे तो यहां अब तक 9,134 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गवां चुके है। यहां 86,498 लोग इस महामारी से संक्रमित हैं। अमेरिका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के 1 लाख 4,837 मामले सामने आए हैं जिनमें 1,711 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की चपेट में आकर 345 लोगों की मौत हो गई है, जबकि यहां 18000 नये मामले सामने आए हैं। इस लिहाज से अमेरिका में हर मिनट में लगभग 13 कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं।